MP SCHOOL BUS ACCIDENT: बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से यात्रा करके लौट रहे बच्चों की बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है। हालांकि, हादसा बाराबंकी के देवा थाने के पास हुआ। सरकारी स्कूल के बच्चे इस बस से लखनऊ घूमने गए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के सूरतगंज विकास खंड के हरक्का गांव के एक संयुक्त विद्यालय के बच्चे लखनऊ की यात्रा पर गए थे. स्कूल के बच्चों को लखनऊ के चिड़ियाघर का भ्रमण कराया गया। जब बस लखनऊ से लौट रही थी तो रास्ते में बाराबंकी देवा हुआ।
सामने से आ रही बस से बाइक चालक बेकाबू हो गया
इस हादसे में बच्चों से भरी बस पलट गई। तभी स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक चालक अचानक बस के सामने आ गया। तभी बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। जिससे बस सड़क पर पलट गई। फिर इस हादसे में जानमाल के नुकसान की बात सामने आई है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Four school children were killed after a bus carrying them overturned in Barabanki. The accident occurred near Salarpur in Dewa police station area. All the children had come to Lucknow Zoo from Suratganj Composite school in Barabanki.pic.twitter.com/JC9sRoLRI2 https://t.co/IGzne3VQdr
— Arvind Chauhan, very allergic to 'ya ya'. (@Arv_Ind_Chauhan) April 2, 2024
कुल 6 लोगों की मौके पर ही मौत
इस बस में 5 शिक्षकों समेत कुल 40 बच्चे सवार थे। इस हादसे में 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कुल 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। साथ ही बस स्टाफ की भी मौके पर ही मौत हो गई। पूरे मामले में बाराबंकी पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने बाइक चालक के बारे में भी शिकायत दर्ज कर ली है और उसकी तलाश कर रही है।
आसपास के लोगों ने किया हंगामा
इस मामले में पहले तो लोग मदद के लिए आगे आए। इसके बाद लोगों को जैसे ही मृत्यु का पता चला तो सड़क पर जाम लग गया। हादसे के बाद परिजनों ने पहुँचना शुरू किया और हँगामा हो गया। इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने हालात काबू में किए और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।