MP Weather: चुनावी सरगर्मी के बीच मध्य प्रदेश में गर्मी का क़हर दिखेगा। अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम के दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो अरब सागर में बने चक्रवात के चलते मानसून की स्पीड में तेजी आई है। इस कारण रविवार को शिवपुरी में दिन का टेंपरेचर 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं खंडवा, रतलाम और नर्मदापुरम में भी गर्मी का प्रभाव देखने को मिला।
दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने का दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार आज रात से 5 अप्रैल तक उत्तर भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होंगे। इसके दो तीन दिन बाद मध्य प्रदेश में इनका प्रभाव दिखेगा। इसकी वज़ह से वेदर में बदलाव होगा। मॉनसून के इस बदलाव के बावज़ूद लेकिन फिर भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। गर्मी में कोई कमी नहीं आएगी।
मुरैना, भिंड और ग्वालियर में 4 अप्रैल को बारिश के आसार
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार दोनों वेदर सिस्टम के कारण 4 अप्रैल को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, बालाघाट और सिवनी में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, धार और देवास में भी मौसम बदलने की संभावना है। वहीं राज्य की राजधानी भोपाल में हल्की बारिश के के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
5 अप्रैल से 7 अपैल तक प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 5 अप्रैल से 7 अपैल तक इंदौर, उज्जैन और धार में बारिश के आसार हैं, जबकि नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते जबलपुर संभाग के छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
अप्रैल के आखिर में पहुंच सकता है 46 डिग्री तक तापमान
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ग्वालियर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है। भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर में पारा 46-47 डिग्री तक रहने की भविष्यवाणी की गई है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना में तापमान 45 डिग्री तक रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुल मिलाकर अप्रैल में गर्मी का क़हर बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में सिंधिया पर भड़के जयवर्धन