MPBSE Board 12th &10th Result 2024 भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है । 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट के लिए इंतजार आज खत्म हो जाएगा। आज बुधवार को शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। बोर्ड ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है।
17.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे परीक्षा में
एमपी के माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने के समय की घोषणा कर दी है। दोनों ही कक्षाओं की हुई परीक्षा का रिजल्ट आज बुधवार यानी 24 अप्रैल को शाम 4 बजे जारी हो जाएगा। बता दें कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 17.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बोर्ड ने जानकारी दी है कि बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट आसानी से देखे जा सकते हैं। रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्सुकता चरम पर है। हर कोई रिजल्ट का इंतजार कर रहा है।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आज शाम 4 बजे 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए जाएंगे@schooledump #results #boardexamresult #MadhyaPradesh #MPNews #10thBoard #12thBoard #MPFirst pic.twitter.com/j1e4cILjWm
— MP First (@MPfirstofficial) April 24, 2024
फरवरी में हुई परीक्षा का रिजल्ट अब
बताते चलें कि इस बार 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी 2024 को शुरू हुई थी और 28 फरवरी 2014 को खत्म हुई थी। इसी तरह बारहवीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च को खत्म हुई थी। दोनों ही परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य में 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से रिजल्ट्स की तैयारियों में जुटा था। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में नौ लाख बानबे हजार एक सौ एक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे तो 10वीं की परीक्षा में सात लाख अड़तालीस हजार दो सौ अड़तीस छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थीं। गौरतलब है कि पिछले साल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28 फीसदी और 10वीं कक्षा का रिजल्ट 63.29 फीसदी रहा था।
यह भी पढ़े : itel S24 Smartphone: 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ itel S24 स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन