Mukhtar Ansari Funeral: मुख्तार अंसारी कालीबाग कब्रिस्तान में हुआ सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ी भीड़
Mukhtar Ansari Funeral: मऊ। मुख्तार अंसारी को आज शनिवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उसको मोहम्मदाबाद के कालीबाग स्थित पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुबह 10 बजे के बाद दफनाया जाएगा। उसका शव कल देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज से गाजीपुर आवास पर पहुंचा था। मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ की आशंका को देखते हुए गाजीपुर में धारा 144 लगा दी गई है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस को आईटी विभाग ने भेजा डिमांड नोटिस, कल हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी याचिका
#WATCH मुहम्मदाबाद, गाज़ीपुर: सपा नेता अम्बिका चौधरी ने कहा, “…आज की तारीख में जो लोग भी इसमें राजनीति की बात कर रहे हैं, इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती… राजनीति की बात नहीं है। आज गरीबों का एक मसीहा इस गली से जा रहा है…” https://t.co/eGbCqF34KW pic.twitter.com/CttqymJwqL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
सुपुर्द-ए-खाक हुआ मुख्तार
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को कड़ी सुरक्षा के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कालीबाग कब्रिस्तान में मां की कब्र के पास दफनाया गया। इस दौरान भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी। वहीं जनाजे की नमाज के दौरान लोगों में कब्रिस्तान के भीतर जाने के लिए होड़ लगी रही। तो उससे पहले रास्ते में मुख्तार अंसारी के समर्थकों के बीच कंधा देने के लिए होड़ मची रही। बेटे उमर अंसारी और भाई अफजाल अंसारी की मौजूदगी में सुपुर्द-ए-खाक की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
यह भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला के बयान पर हंगामा, क्षत्रिय समाज से ऐसे मांगी माफी…
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान उनके समर्थकों द्वारा कब्रिस्तान में प्रवेश करने के लिए बैरिकेडिंग तोड़ने से अफरा-तफरी मच गई। pic.twitter.com/xUe5TkIriq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी थी। उसको नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने घर बाहर से कब्रिस्तान तक पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनात किया था। इसके साथ ही स्थित को देखते हुए मऊ के डीएम और एसपी खुद मोहम्मदाबाद में कैंप कर रहे हैं। जब कालीबाग कब्रिस्तान के बाहर मौजूद लोगों की भीड़ भीतर घुसने को बेताब दिखी। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को गेट से दूर किया। इसके बाद मौजूद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
यह भी पढ़े: भारतीय नौसेना के सामने समुद्री लुटेरों ने टेके घुटने, पाकिस्तानियों नागरिकों सहित ईरानी जहाज को बचाया
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी काली बाग कब्रिस्तान में उनके अंतिम संस्कार के लिए मौजूद हैं। pic.twitter.com/8iu3FjivnQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
पोस्टमॉर्टम में हार्ट अटैक वजह
वहीं माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के पोस्टमॉर्टम की प्राइमरी रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया है। वहीं परिवार और विपक्षी दलों के आरोपों के बाद यूपी की योगी सरकार ने मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच का आदेश दिया था। जिसके बाद मुख्तार अंसारी के मौत की जांच शुरू हो गई है। बांदा सीजेएम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। इस आधार पर न्यायिक जांच टीम शनिवार को बांदा जेल पहुंची। वहां मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
#WATCH मुहम्मदाबाद: DIG ओम प्रकाश सिंह ने बताया, “चुनौती ये थी कि सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार में शामिल हो जाएं जिसके लिए हमने आस-पास के कस्बों में तैनाती कर दी थी… परिजनों से संपर्क रखते हुए धार्मिक रिवाजों के साथ सुपुर्द-ए-खाक की कार्रवाई को पूरा करवाया गया… pic.twitter.com/p9zdOH3l5I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024