Malaika Arora Father Death: मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है। मलाइका के पिता ने घर की छत से कूदकर सुसाइड की हैं। घटना बुधवार सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की अच्छे से जांच कर रही हैं, ऐसे में अब अनिल अरोड़ा की मौत हादसा है या वाकई में सुसाइड, इस पर मुंबई पुलिस का पहला बयान सामने आ चुका है।
इस फ्लोर पर रहते थे मलाइका के पिता
मुंबई पुलिस ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ”अनिल मेहता (अरोड़ा) की बॉडी मिली है। वह छठे फ्लोर पर रहते थे। हम डिटेल में इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं, हमारी टीम यहां मौजूद है। हम सभी एंगल से डिटेल में इन्वेस्टिगेट कर रहे हैं। हमारी टीम और फॉरेंसिक टीम यहां मौजूद है…शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम सभी डिटेल पर काम कर रहे हैं…प्रथम दृष्टया में यह मामला सुसाइड का लग रहा है, हम आगे की जांच कर रहे हैं।”
दुख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंचा खान परिवार
अनिल अरोड़ा के निधन की जानकारी मिलते ही खान परिवार दुख की घड़ी में मलाइका से मिलने पहुंचे हैं। सलीम खान, सलमा खान, अलवीरा, अरबाज और सोहेल खान को मलाइका के पिता के घर देखा गया। यहीं नहीं अरबाज खान इस समय मलाइका का ध्यान रख रहे हैं, सोशल मीडिया पर सभी का वीडियो वायरल हो रहा है।
सदमे में मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा
अनिल अरोड़ा के निधन के बाद मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन को भी स्पॉट किया गया है। वह भी दौड़ते हुए पिता के घर पहुंचीं, बता दें कि एक रात पहले ही दोनों बहनें माता-पिता के घर मिलने पहुंची थीं। इसके कुछ घंटो बाद ही यह हादसा हुआ उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा हालत हो जाएगी। फिलहाल परिवार इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहा है।