Murder In Churu: चूरू में नाबालिग की पीट – पीट कर हत्या, मोबाइल में रिचार्ज करवाने गया था नाबालिग, जानिए कौन हैं हत्यारे

Murder In Churu : चूरू।  सियासी गर्माहट के बीच चूरू में आपसी रंजिश के चलते एक नाबालिग का पीट – पीट कर कत्ल कर दिया गया। मोबाइल रिचार्ज कराने गए 16 साल के लड़के की मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। नाबालिग का पिता 15 दिन पहले ही विदेश गया हैं। नाबालिग के दादा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोहल्ले के एक बुजुर्ग और उसके दो बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना चूरू शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड- 20 शेखावत कॉलोनी की है।

 

यह भी पढ़े : IPL betting Indore News: लग्जरी लाइफ, जल्द अमीर बनने के लालच में सट्टेबाजी के दलदल में फंसे इंदौरी युवा, क्राइम ब्रांच ने ऐसे किया भंडाफोड़!

 

दादा की आंखों के सामने ले ली पोते की जान

 

थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि शेखावत कॉलोनी निवासी मो. शकुर ने शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उसके पोते अशरफ (16) को मोहल्ले का असलम पिछले 3-4 दिन से मारने की धमकी दे रहा था। शकुर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे अशरफ मुझसे रुपए लेकर मोहल्ले के बाबू कलाल की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। वो भी उसके पीछे दुकान पर गया। इसी दौरान वहां पर कासम (63) और उसके बेटे असलम (40) और जावेद (35) भागकर आए। अशरफ को नाली पर पटक कर लात-घूंसों से पीटने लगे। दादा ने शोर मचाया तो बाबू कलाल, राबीया, हैदर और कालू आदि लोग आए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। अशरफ को संभाला तो वह बेहोश हो चुका था। हम उसे लेकर गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचे, जांच के बाद डॉक्टरों ने अशरफ को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

 

यह भी पढ़े : Fire In Ajmer : 30 घंटे बाद भी धधक रहा अजमेर का तीन मंजिला मार्केट, 150 दुकानें बंद, मकान खाली कराए…मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख

 

तीन बहनों से छिन गया भाई

 

मिली जानकारी के अनुसार मो. अशरफ परिवार में तीन बहनों का वह इकलौता भाई था। इकलौते भाई की मौत की सूचना पर परिवार में मातम पसर गया है। घर का चिराग बुझने के बाद मां व बहनों की हालत खराब हो गई। अनपढ़ होने के चलते अशरफ मजदूरी करता था।

 

यह भी पढ़े : Ram Mandir In Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम जल्दी उठेंगे, जानिए क्या है नया शेड्यूल, कब होगा सूर्य किरण अभिषेक ?

 

मजदूरी के लिए विदेश गया है पिता

 

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अशरफ के पिता मो. शरीफ पहले यहीं पर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार का अच्छी तरह से पालन पोषण करने के लिए वह करीब 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए विदेश गए हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। वो जल्द ही वापस इंडिया आएंगे।