Murder in Shahdole MP शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में दोस्तों ने ही मामूली विवाद में अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना शहडोल के गांड़ा गांव की है जहां दो बुजुर्ग दोस्तों ने साथ में शराब पी और फिर नशे का शुरुर बढ़ा तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की इस कदर पिटाई कर दी उसकी मौत हो गई।
60 साल के बुजुर्ग की पिटाई से गई जान
बताते चलें कि शनिवार की देर शाम मध्यप्रदेश के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ा में दो दोस्तों ने साथ बैठकर जमकर जाम छलकाया। शराब का नशा चढ़ने लगा तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि एक दोस्त ने अपने साठ वर्षीय दोस्त रामखेलावन सिंह की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल रामखेलावन की दर्द से कराहते हुए मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दोस्त कामता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले मामले में देवलोद थाना प्रभारी डी के दाहिया ने बताया कि गांड़ा गांव में रामखेलावन सिंह गोंड जिनके पिता का नाम बालकरण सिंह है और जिनकी उम्र 60 वर्ष बताई जाती है अपने घर के सामने रहने वाले कामता सिंह गोड के साथ गांव से दूर सुनसान इलाके में शराब पीने चले गये। शराब पीने के बाद नशे में दोनों ने आपस में मारपीट की जिसमें रामखेलावन की मौत हो गई। बताते चले कि मारपीट के बाद जब राम खेलावन के मुंह और नाक से खून निकलने लगा तो वह किसी तरह लड़खड़ाते हुए अपने घर पहुंचा । परिजनों ने बताया कि अस्पताल ले जाने से पहले ही रामखेलावन की मौत हो गई।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस
गौरतलब है कि इस घटना की जानकारी राम खेलावन के परिजनों ने पुलिस को दी तब देवलोंद थाना की पुलिस गांव में पहुंची और फिर घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया है कि कि गंभीर चोंट लगने की वजह से रामखेलावन की मौत हुई है।