USA

ट्रंप के भाषण में 5 मिनट तक मस्क का नाम: क्या ये दोस्ती का नया अध्याय?

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीतकर एक बार फिर से राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। बता दें कि जीत के बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा के पाम बीच में अपना विजयी भाषण दिया है। इस भाषण के दौरान ट्रंप ने अमेरिकी कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का कई बार जिक्र किया है। अब पूरी दुनिया की नजर इस पर है कि ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क को उनकी टीम में कौन सी जगह मिलने वाली है।

मस्क एक नया सितारा

बता दें कि ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान एलन मस्क को नया सितारा बताया है। ट्रंप ने कहा कि एलन एक सुपर जीनियस हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीनियस लोगों की रक्षा करनी होगी। ट्रंप ने आगे कहा कि हमारे पास ऐसे बहुत कम लोग हैं। अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के प्रयासों से अमेरिका के अंतरिक्ष क्षेत्र को आगे बढ़ाने में उनके काम की प्रशंसा भी की है। बता दें कि इस राष्ट्रपति चुनाव में मस्क पूरी तरह ट्रंप के समर्थन में थे। ऐसे में ट्रंप की जीत के बाद मस्क का कद बढ़ गया है।

5 मिनट तक किया एलन का जिक्र

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में करीब 5 मिनट तक मस्क का जिक्र किया है। इस दौरान ट्रंप ने मस्क को अद्भुत व्यक्ति बताया है। ट्रंप ने कहा कि मस्क ने फिलाडेल्फिया और पेंसिल्वेनिया के विभिन्न हिस्सों में चुनाव प्रचार के लिए दो हफ्ते बिताए है। अपने भाषण में ट्रंप ने मस्क के स्पेस समेत कई कामों की चर्चा की है।

ट्रंप की जीत से मस्क का फायदा

एक्सपर्ट के मुताबिक ट्रंप की जीत के बाद मस्क को ट्रंप के प्रशासन में जगह मिल सकती है। वहीं ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार ब्रायन ह्यूजेस के मुताबिक ट्रंप का मानना है कि मस्क एक ‘आयोग’ का नेतृत्व करेंगे। इसका उद्देश्य सरकार को अधिक कुशल बनाना और टैक्सपेयर्स के पैसे का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना है।

ट्रंप और मस्क की दोस्ती

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती काफी गहरी मानी जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि जब अमेरिकी चुनाव के शुरुआती नतीजे आए और उसमें ट्रंप बड़ी बढ़त लेते दिखे थे, जिसके बाद इसे लेकर मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक वीडियो पोस्ट करने हुए अपनी बात रखी थी। उन्होंने इस पोस्ट में स्पेस एक्स के रॉकेट का वीडियो भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि आज के चुनाव को देखकर ऐसा ही महसूस कर रहा है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के झंडे के साथ टीम अमेरिका भी लिखा है।