Mysterious Drone in America

अमेरिका के आसमान में उड़ रहीं ये रहस्यमयी चीज, FBI समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर!

Mysterious Drone in America: अमेरिका के आसमान इन दिनों खतरा बढ़ता जा रहा है। बता दें 18 नवंबर को न्यू जर्सी में पहली बार एक अज्ञात ड्रोन देखा गया था। इसके बाद से हर रात अज्ञात ड्रोन अमेरिका के आसमान में देखे जा रहे हैं जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता गहरी हो गई है। FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के अनुसार कुछ ड्रोन सामान्य आकार से बड़े हैं और इनका विंगस्पैन 8 से 10 फीट तक हो सकता है। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि ये ड्रोन सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।

ड्रोन्स को लेकर अलग-अलग तरह की बातें की जा रही हैं। कुछ लोग इसे ईरान की साजिश मान रहे हैं तो वहीं कुछ का कहना है कि ये ड्रोन गैस लीक और रेडियोएक्टिव मटेरियल की खोज कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 18 नवंबर से अब तक कम से कम 50 अज्ञात ड्रोन देखे गए हैं।

Mysterious Drone in America

ड्रोन से डरने की जरुरत नहीं – FBI 

पिछले कुछ दिनों से अमेरिका के न्यू जर्सी और अन्य पूर्वी तटीय के अन्य शहरों में रहस्यमय ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने यह भरोसा दिलाया है कि इन ड्रोन का किसी विदेशी ताकत से कोई संबंध नहीं है और ये सुरक्षा के लिए खतरे की बात नहीं है।  लेकिन फिर भी लोग परेशान और डरे हुए हैं।

FBI और अन्य सरकारी एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हुई हैं। FBI के एक अधिकारी ने कहा कि ‘लोगों को चिंता होना समझ में आता है लेकिन जो कयास लगाए जा रहे हैं उन्हें देखकर लगता है कि इस मामले को बिना वजह ज्यादा बढ़ा दिया गया है।’

सीनेटर एंडी किम ने ड्रोन तलाशी अभियान में लिया हिस्सा

न्यू जर्सी के सीनेटर एंडी किम ने बीते गुरुवार की रात ड्रोन के तलाशी अभियान में खुद भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। वहीं न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर इस मामले पर सरकार से सफाई की मांग की है। साथ ही वे लगातार FBI के जांच अधिकारियों से तलाशी अभियान से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

बाइडेन सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए एजेंसियों को ज्यादा संसाधन दिए हैं। गृह सुरक्षा विभाग के अलेहांद्रो मेयरकास ने बताया कि न्यू जर्सी पुलिस को नई तकनीक और अतिरिक्त कर्मचारी मिले हैं।

इन छह राज्यों में देखे जा रहे ड्रोन

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के छह राज्यों में अज्ञात ड्रोन आवासीय इलाकों, प्रतिबंधित क्षेत्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के पास देखे गए हैं। इन राज्यों में न्यू जर्सी, न्यू यॉर्क, कनेक्टिकट, पेन्सिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स और वर्जीनिया शामिल हैं।

हालांकि FBI और होमलैंड सिक्योरिटी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कहा है कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि ये ड्रोन राष्ट्रीय सुरक्षा या नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं फिर भी लोग इस मुद्दे को लेकर काफी चिंतित हैं।

ड्रोन को लेकर बाइडेन सरकार छुपा रही सच: ट्रम्प 

अमेरिका में कुछ ही दिनों में सत्ता का परिवर्तन होने जा रहा है और इसमें नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही व्हाइट हाउस की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। इस बदलाव के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें न्यू जर्सी और ईस्ट कोस्ट में ड्रोन के उड़ने की जानकारी पहले से थी, लेकिन सरकार ने इस बारे में कोई जानकारी छिपाए रखी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि अगर बाइडेन प्रशासन को यह नहीं पता कि ये ड्रोन क्या हैं, तो उन्हें इन्हें तुरंत मार गिराना चाहिए।

 

 

यह भी पढ़े: