Naga Chaitanya Wedding Look

Naga Chaitanya Wedding Look: सीक्रेट सगाई के बाद नागा चैतन्य फूलों से सजी कार में आए नजर, फैंस ने शादी को लेकर किए सवाल

Naga Chaitanya Wedding Look: साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से कुछ दिन पहले सगाई कर ली है। बता दें कि पिछले काफी टाइम से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे, अब दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिसियल कर दिया है। कपल की इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, सगाई होने के बाद शादी की चर्चा भी शुरू हो गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें नागा चैतन्य शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं और वो काफी खुश लग दिखाई दे रहे हैं। वायरल फोटो में नागा चैतन्य दूल्हे के गेटअप में नजर आए है।

शेरवानी में दिखा नागा चैतन्य का जबरदस्त लुक

वायरल फोटो में आंखों में काला चश्मा और शेरवानी पहने नागा चैतन्य बेहद हैंडसम लग रहे थे। इस लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्टर ने गले में अचकन पहना। वह फूलों से सजी ओपन कार में बैठ नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही हर तरफ आतिशबाजी भी नजर आ रही हैं। इन सबको देख ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर अपनी बारात लेकर जा रहे हैं। परन्तु यह सत्य नहीं हैं, बता दें कि एक्टर ने ब्रांड एंडोर्समेंट की है।

एक्टर ने शादी को लेकर कहीं ये बात

इवेंट में नागा चैतन्य का जबरदस्त वेलकम हुआ, वह एक दम दूल्हे की तरह एंट्री लेते हैं। इस दौरान एक्टर ने तस्वा नाम के ब्रांड के नए वेडिंग कलेक्शन को लॉन्च किया। एक्टर ने शादी को लेकर भी कहा कि वह अपनी शादी को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है, वह जल्द ही अपनी शादी की डेट का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा “मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपने पार्टनर से मिला और बहुत जल्द मैं शादी की सभी जानकारियों का खुलासा करूंगा”.

समांथा रुथ प्रभु से हुआ था नागा चैतन्य का तलाक

बता दें कि नागा चैतन्य ने समांथा रुथ प्रभु के साथ तलाक ले लिया है। दोनों इस रिश्ते में 7 साल तक थे, परन्तु अब दोनों अलग हो गए है। कहा जाता है कि दोनों के रिश्ते में शोभिता धुलिपाला के साथ डेटिंग के चलते ही दरार आई थी। रिश्ता खत्म होने के बाद चैतन्य काफी तनाव में रह रहे थे, परन्तु अब उनकी लाइफ में खुशियां आ गई हैं।