Natasa Stankovic's Statement

Natasa Stankovic’s Statement : नताशा स्टैंकोविक ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, हार्दिक पांड्या संग तलाक पर दिया बयान

Natasa Stankovic’s Statement : बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। पहले कुछ समय तक इनके अलग होने की अटकले लगाई जा रही थी। कुछ फैंस इन्हे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे थे। लेकिन अब दोनों सही में अलग हो चुके हैं। नताशा और हार्दिक ने जुलाई में अपने डिवोर्स की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। आपको बता दें, हार्दिक से तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्या के साथ सर्बिया चली गई थीं। लेकिन अब नताशा को मुंबई में कई बार स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नताशा स्टेनकोविक ने पहली बार हार्दिक संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए नताशा ने कहा वह और हार्दिक हमेशा परिवार रहेंगे और इसकी वजह उनका बेटा अगस्त्या है।

नताशा स्टेनकोविक ने तलाक की बात

इस इंटरव्यू के दौरान नताशा ने तलाक पर बात करते हुए कहा कि बेटे अगस्त्या की वजह से हार्दिक पांड्या हमेशा मेरा परिवार रहेंगे। इसके अलावा नताशा का यह भी मैंने है, कि बच्चे के लिए दोनों ही पैरेंट्स बहुत जरूरी होते हैं। नताशा से जब पूछा गया कि क्या वह हमेशा के लिए सर्बिया चली जाएंगी? तो इसका जवाब देते हुए नताशा ने कहा, ‘हम (मैं और हार्दिक) एक परिवार हैं और हमारा एक बच्चा है। दिन के आखिर में यह बच्चा हमेशा हमें परिवार बनाएगा, और मैं भी ये नहीं करना चाहूंगी क्योंकि अगस्त्या को अपने दोनों पैरेंट्स की जरूरत है। अब पूरे 10 साल हो गए हैं और मैं हर साल एक ही समय पर सर्बिया जाती हूं.।

अगस्त्या मुंबई में कर रहा है पढाई

इस बारे में आगे बात करते हुए कहा कि उनका बेटा अगस्त्या फिलहाल भारत में पढाई क्र रहा है। वह मुंबई में स्कूल जाता है। ऐसे में वे अपने बेटे की पढ़ाई को डिस्टर्ब नहीं करना चाहतीं इसलिए वह सर्बिया शिफ्ट नहीं होंगी। नताशा ने हार्दिक संग अपने तलाक के बुरी दौर को याद करते हुए कहा, ‘मुझे अगस्त्या के साथ खुद से प्यार करना सीखना पड़ा। मैंने ये महसूस किया कि मुझे अपने बच्चे के लिए खुश रहना है क्योंकि उसे एक मां के रूप में मेरी जरूरत है, उसको खुश और मानसिक तौर पर फिट रखने के लिए,तो मेरे लिए कोई दूसरा आप्शन नहीं था, मुझे स्टोन्गली खड़े रहना पड़ा। जिससे मुझे कोई नुकसान ना पहुंचा सके, मेरे बेटे को कोई नुकसान ना पहुंचा सके। उन्होंने कहा लोग चाहे कुछ भी कह रहे हो, अगर आपको अपनी वेल्यू पता चल जाती है और आपको पता चल जाता है कि आप क्या हैं। जब आपका दिल साफ होता है तो कोई आपको हिला नहीं सकता, मैं उस स्टेज तक पहुंच गई थी.’

ये भी पढ़ें : Golmaal 5 : सिंघम अगेन की सफलता के बाद, रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी गोलमाल 5 में मचाएगी धमाल