National Creators Award 2024

National Creators Award 2024: जया किशोरी सहित 23 लोगों को पीएम मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से किया सम्मानित, जानें क्या बोले पीएम मोदी

National Creators Award 2024: पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली (National Creators Award 2024) के भारत मंडपम में देश के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं से खास बातचीत भी की। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि युवओं की क्रिएटिविटी को सम्मान देने के​ लिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड पहली बार आयोजित हो रहा है। यह एक नए दौर को समय से पहले अलग पहचान देने का आयोजन है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड के बारे में बताया था।

20 से ज्यादा कैटेगिरी में दिया गया अवार्ड

ये अवार्ड 20 से ज्यादा कैटेगिरी में दिए गए है। जिसमें बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल,ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड,नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर,ट्रैवल प्रोड्यूसर, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर, हेरिटेज फैशन आइकन, टेक क्रिएटर, न्यू इंडिया चैंपियन, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर ,एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर और बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर शामिल है।

जया किशोरी समेत 23 लोगों को किया गया सम्मानित

 

कथावाचक जयाकिशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। जयाकिशोरी के अलावा लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया। इसके अलावा ग्रीन चैंपियन कैटगरी में पंखती पांडे,सर्वश्रेष्ठ कहानीकार के लिए कार्तिका गोविंदासामी,टूर प्रोड्यूसर के लिए कामया जानी,स्वच्छता एंबेसडर के लिए मल्हार कलांबे,टेक कैटगरी के लिए गौरव चौधरी,आरजे रौनक को सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक रचनाकार पुरुष, सेलिब्रिटी निर्माता के लिए अमन गुप्ता,डिसरप्टर ऑफ द ईयर के लिए रणवीर अल्लाहबादिया,मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला) के लिए श्रद्धा,बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी के लिए नमन देशमुख और खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर अवार्ड से कबिता सिंह को सम्मानित किया गया ।

जानें क्या बोले पीएम मोदी

इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज संयोग ही है कि यह पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित हो रहा है। यह अवार्ड आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेने जा रहा है। इन अवार्ड्स से युवाओं को अलग और एक नई पहचान मिली है। आज के ये युवा ही देश का आने वाले भविष्य है और यह युवाओं की ताकत ही है कि वह खुद ही कंटेंट तैयार,एक्ट और उसे खुद ही एडिट करके उसे प्रजेंट करते है। इससे यह बात समझ में आती है कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by OTT India (@ottindia_)

 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के युवा जो कंटेंट तैयार कर रहे है उनकी आवाज आज प्रभावी हो गई है और मैं कंटेंट क्रिएटर्स से आग्रह करता हूं कि वे भी इसमें शामिल हो। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी बधाई के पात्र है क्योंकि आप सभी ने सरकार को प्रेरित किया है कि कब तक बैठे रहोगे, कुछ तो सोचो। इसका श्रेय भारत के हर कंटेट क्रिएटर को जाता है। आपके हौसले व हिम्मत की वजह से आप लोग यहां तक पहुंचे है और पूरा देश आपको आशा की नजरों से देख रहा है और आपके कंटेंट लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है।

यह भी देखें:- PM’s visit to Assam: पीएम मोदी का दो दिवसीय असम दौरा आज से शुरू, 18 हजार करोड़ की देंगे सौगात