Bharatpur : राजस्थान के भरतपुर में एक अनोखी मिसाल जेल के कैदियों द्वारा दी गई है. इस समय हिन्दुओ का पवित्र चैत्र नवरात्र और मुस्लिम भाइयो का पवित्र रमजान महीना चल रहा है. भरतपुर जेल में हिन्दू कैदियों के द्वारा नवरात्र के उपवास और मुस्लिम कैदियों के द्वारा रमजान के रोजे रखे गए है. भरतपुर जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के लिए फलाहार की विशेष व्यवस्था भी की गई है.
भरतपुर जेल में सुबह होते ही जेल में भजन-कीर्तन और अजान गूंजने लगती है. भरतपुर जेल में गंगा-जमुनी तहजीब का सुन्दर नजारा देखने को मिलता है. शाम होते ही हिन्दू-मुस्लिम एक साथ अपने उपवास और रोजा एक साथ खोलते है. यह सारा नजारा भरतपुर जेल में भक्तिमय माहौल बना देता है.
190 हिन्दू कैदियों ने नवरात्र का व्रत और 35 मुस्लिम कैदियों रोजा रखा
भरतपुर जेल में कुल हिन्दू 190 कैदियों द्वारा नवरात्र के व्रत रखे जा रहे है एवं मुस्लिम समुदाय के 35 कैदियों द्वारा रोजा रखा गया है. भजन और इबादत की आवाज एक साथ गूंजने से लोगों के बीच धर्मनिरपेक्षता की सबसे अच्छी और समाज के लिए मार्गदर्शक मिसाल पेश हो रही है. भरतपुर जेल प्रशासन द्वारा नवरात्र करने और रोजा रखने वाले कैदियों को एक ही बैरक में रखा गया है. जेल के इन कैदियों को प्रतिदिन फलाहार की व्यवस्था जेल प्रशासन की तरफ से की जा रही है.
कैदियों को दिया जा रहा विशेष फलाहार
व्रत और रोजा रखने वाले कैदियों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से खान पान के उचित प्रबंध किए गए हैं. नवरात्र व्रत रखने वाले कैदियों के लिए केला, आलू, पेठा, फलाहारी नमकीन, दूध और बिस्किट दिए जा रहे हैं. रोजा रखने वाले कैदियों के लिए इन चीजों के अलावा खजूर सहित वक्फ बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Leave a Reply