नयाबा सिंह सैनी आज हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीं कई एनडीए नेताओं के भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
विज और आरती राव को बड़ा पद
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण में सैनी कैबिनेट के 10 से 12 मंत्री भी आज शपथ ग्रहण करेंगे। ऐसी संभावना है कि अनिल विज और आरती राव को हरियाणा कैबिनेट में बड़ा पद मिल सकता है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए लगभग 50, 000 हजार लोगों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।
सैनी ने मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की
शपथ ग्रहण करने से पहले नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के पंचकूला के मनसा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर से निकले के बाद वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के भावी सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा, “मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने तीसरी बार डबल इंजन सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया। आने वाले समय में हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को तेजी से आगे ले जाने का काम करेगी।”
#WATCH | Ahead of the swearing-in ceremony, Haryana CM-designate Nayab Singh Saini offers prayers at the Mansa Devi Temple in Panchkula pic.twitter.com/1GDVuhbWnA
— ANI (@ANI) October 17, 2024
हरियाणा में तीसरी बार BJP सरकार
बता दें कि हरियाणा में बीजेपी सरकार की ये हैट्रिक है। यहां तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। वहीं नायाब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनेंगे। इससे पहले पार्टी ने उन्हें चुनाव से 6 महीने पहले मनोहर लाल खट्टर की जगह मुख्यमंत्री बनाया था।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी। वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ेंः उमर अब्दुल्ला ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर को मिला नया सीएम