New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात कुंभ स्नान के लिए जा रहे यात्रियों के बीच मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। विपक्षी दलों के नेताओं ने घटना को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए हैं। लालू यादव ने तो अपने बयान में कुंभ को ही फालतू बता दिया है जबकि ओवैसी ने आरोप लगाए हैं कि सरकार सब कुछ छिपाने का प्रयास कर रही है।
फालतू का है महाकुंभ: लालू यादव NDLS भगदड़ पर
आरजेडी चीफ और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है। हम मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह सब रेलवे की गलती है। रेलवे की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। यह रेलवे का ही फेल्योर है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
#WATCH | Stampede at New Delhi Railway Station | Patna, Bihar: Former Union Railway Minister and RJD Chief Lalu Prasad Yadav says, “The incident is very unfortunate and I offer my condolences to the victims. This is a mismanagement by the Railway that led to the loss of so many… pic.twitter.com/83icLBvtSm
— ANI (@ANI) February 16, 2025
भगदड़ पर राहुल गांधी का बयान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भगदड़ को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यह घटना रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना से सीख लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है।
शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 16, 2025
सब कुछ छिपाने का प्रयास कर रही है सरकार: ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने X पर लिखा, “यह एक टाली जा सकने वाली त्रासदी थी, लेकिन इसे रोका नहीं गया। अब बीजेपी सरकार इस हादसे की सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रही है।”
My deepest condolences to the loved ones of those who died in the New Delhi Railway Station stampede. This was an avoidable tragedy.
The BJP government is trying to cover up what happened. This is what needs to be done instead:
1. Appointing an independent, judicially-monitored…— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 15, 2025
राजनीतिक तकरार तेज
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है, वहीं रेलवे प्रशासन अपनी सफाई पेश कर रहा है। इस बीच, सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
रेलवे का बयान: ‘ट्रेन प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव नहीं हुआ’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेलवे प्रशासन ने भी अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि घटना उस समय हुई जब प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। उन्होंने बताया कि भगदड़ का कारण एक यात्री का फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों से फिसलकर गिरना था, जिससे पीछे खड़े कई यात्री गिर पड़े और हादसा हो गया। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था और न ही कोई ट्रेन रद्द की गई थी। फिलहाल, रेलवे ने स्थिति को सामान्य बताते हुए कहा है कि सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चल रही हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की सामने आई असली वजह!