New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें हादसे की मुख्य वजह भीड़ नियंत्रण में चूक, प्लेटफार्म बदलने की गलत घोषणा और सुरक्षा बलों की कमी को बताया गया है।
RPF रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
RPF की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात करीब 8:00 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 12 से रवाना होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी थी। प्लेटफार्म 12, 13, 14, 15 और 16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो चुके थे। रात 8:45 बजे अचानक अनाउंसमेंट हुई कि प्रयागराज के लिए जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म 12 से जाएगी। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दोबारा घोषणा की गई कि यह ट्रेन प्लेटफार्म 16 से चलेगी। इस अचानक हुए बदलाव के कारण यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे प्लेटफार्म बदलने के लिए सीढ़ियों की ओर दौड़ पड़े।
घटना स्थल पर ख़राब पड़े थे CCTV कैमरे
बता दें कि RPF की प्रारंभिक जांच में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जहां भगदड़ हुई थी, उस फुटओवर ब्रिज और सीढ़ियों पर लगे CCTV कैमरे खराब थे। इस कारण हादसे का कोई सीधा फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका। हालांकि, सीढ़ियों के पीछे लगे एस्केलेटर के पास के कैमरे चालू थे, जिनसे घटना के कुछ दृश्य सामने आए हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल 270 RPF जवानों की तैनाती होनी चाहिए थी, लेकिन हादसे के समय सिर्फ 80 जवान ड्यूटी पर थे।
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट, 26 फरवरी तक लागू रहेगा प्रतिबंध
स्टेशन पर यात्रियों की संख्या सामान्य से अधिक थी
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आमतौर पर शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच औसतन 7,000 टिकट बुक किए जाते हैं, लेकिन हादसे वाले दिन यह संख्या 9,600 के पार पहुंच गई थी। सामान्य दिनों की तुलना में 2,600 टिकट अधिक बिकने के कारण स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा थी। खासकर अजमेरी गेट साइड प्लेटफार्म पर प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों की भीड़ जमा थी, जिससे हालात बिगड़ गए।
प्लेटफार्म नंबर बदलने से मची अफरातफरी
रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार रात 8:45 बजे जब प्रयागराज के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर 12 से जाने की घोषणा की गई, तब यात्रियों ने उसी दिशा में बढ़ना शुरू किया। लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दोबारा अनाउंसमेंट हुआ कि ट्रेन प्लेटफार्म 16 से रवाना होगी। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग प्लेटफार्म बदलने के लिए सीढ़ियों और फुट ओवर ब्रिज पर दौड़ पड़े। इसी दौरान, दूसरी ट्रेन के यात्री भी उतर रहे थे, जिससे धक्का-मुक्की और फिर भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।