NED vs BAN Highlights

NED vs BAN Highlights: नीदरलैंड ने फिर किया विश्वकप में बड़ा धमाका, बांग्लादेश को 87 रनों से हराया

NED vs BAN Highlights: भारत में खेले जा रहे वनडे विश्वकप में इस बार नीदरलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। विश्वकप में शनिवार को नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला (NED vs BAN Highlights) खेला गया। इसमें नीदरलैंड ने बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया। इस विश्वकप में नीदरलैंड की यह दूसरी जीत हो गई। बता दें नीदरलैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 229 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बांग्लादेश सिर्फ 142 रनों पर सिमट गई। ऐसे में नीदरलैंड ने यह मुकाबला 87 रनों से अपने नाम कर लिया।

NED vs BAN Highlights

पॉल वैन मीकेरेन रहे जीत के हीरो:

नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 87 रन से करारी शिकस्त दी। नीदरलैंड के लिए इस मैच में एक बार फिर पॉल वैन मीकेरेन ने शानदार प्रदर्शन किया। पॉल मीकेरेन ने इस मुकाबले में 23 रन देते हुए 4 विकेट लिए और बांग्लादेशी टॉप ऑर्डर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पॉल वैन मीकेरेन को प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया।

NED vs BAN Highlights

मीकेरेन की विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी:

पॉल वैन मीकेरेन का इस विश्वकप में बेहद शानदार सफर रहा है। इससे पहले इस गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीका को घुटने टिकवा दिए थे। बांग्लादेश की टीम के सामने मात्र 230 रनों का लक्ष्य था। एक समय लग रहा था बांग्लादेश आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी। लेकिन मीकेरेन की घातक गेंदबाज़ी के सामने कोई टिक नहीं पाया। मीकेरेन अब विश्व कप के इतिहास में नीदरलैंड की ओर से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

बांग्लादेश का सफर खत्म!

बता दें इस हार से बांग्लादेशी फैंस काफी निराश है। बांग्लादेश ने अपने छह मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की। बांग्ला टीम की पांच हार से अब उनकी सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद पूरी तरह खत्म हो गई। नीदरलैंड की उम्दा गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी टीम 42.2 ओवर में महज 142 रन पर ही ढेर हो गई।

यह भी पढ़ें – Keshav Maharaj ‘Jai Shree Hanuman’: बजरंग बलि के भक्त हैं साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज केशव महाराज…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।