New Zealand vs Australia

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को लगा बड़ा झटका, तीसरे मैच से बाहर हुई ये तेज गेंदबाज

New Zealand vs Australia: जहां एक तरफ आईपीएल का रोमांच देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन आखिरी मैच से बाहर हो गई हैं।

तीसरे मैच से बाहर हुई ये तेज गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की। लेकिन अब तीसरे मैच से पहले उनको बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ डार्सी ब्राउन तीसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होगी। रिपोर्ट के मुताबिक डार्सी ब्राउन पारिवारिक कारणों चलते तीसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं होगी। डार्सी ब्राउन इस समय जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही थी। अब उनके तीसरे मैच में नहीं होने से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी थोड़ी कमजोर नज़र आएगी।

मेगन स्कट की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डार्सी ब्राउन के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है। क्योंकि दूसरे मैच में मेगन स्कट को आराम दिया गया था। जो तीसरे मैच में वापसी करेगी। बता दें इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान एश्ले गार्डनर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुकी हैं। उन्हें ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान उंगली में चोट लगी थी।

ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम:

ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), निकोल फाल्टम, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, चार्ली नॉट, फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन स्कट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

यह भी पढ़ें:

केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबला आज, जानें ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़