Nitish Kumar Bihar CM On JDU BJP NDA Alliance

नीतीश कुमार का स्पष्ट संदेश: NDA गठबंधन अटूट, अब इधर-उधर नहीं जाएंगे!

Nitish Kumar Bihar CM On JDU BJP NDA Alliance:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार में आयोजित एक कार्यक्रम में फिर से स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी जेडीयू का एनडीए के साथ गठबंधन अटूट है। उन्होंने कहा कि वे गलती से दो बार इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन को लेकर विश्वास जताया कि यह जारी रहेगा।

तेजस्वी यादव को दिया संदेश

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पूर्व महागठबंधन सरकार का उल्लेख करते हुए तेजस्वी यादव को भी संदेश दिया। उनका कहना था कि अब किसी भी तरह का दाएं-बाएं नहीं होगा। उन्होंने विकास को प्राथमिकता देते हुए कहा कि वे पूरे राज्य का विकास कर रहे हैं।

राज्य के बजट में हुआ बड़ा बदलाव

सीएम ने बताया कि जब वे सत्ता में आए थे, तब राज्य का बजट केवल 24 हजार करोड़ रुपये था। अब यह बढ़कर 2 लाख 82 हजार करोड़ रुपये हो गया है। नीतीश ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने कई स्कूलों का निर्माण किया है ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

ये भी पढ़ें- रविंदर रैना को पटखनी देने वाले सुरिंदर चौधरी कौन हैं? जिसे उमर अब्दुल्ला ने बनाया अपना डिप्टी

नीतीश कुमार ने हिंदू-मुसलमान के बीच के झगड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले राज्य में इस तरह के विवाद होते थे, लेकिन उनकी सरकार के आने के बाद अब यह स्थिति बदली है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सभी जातियों और धर्मों के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई योजनाएं बनाई हैं।

183 योजनाओं का उद्घाटन

कटिहार में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 405.53 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विभागों की 183 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें से 107.87 करोड़ रुपये की लागत से 52 योजनाओं का उद्घाटन और 297.66 करोड़ रुपये की लागत से 131 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

भूमिहीन परिवारों को भूमि का लाभ

मुख्यमंत्री ने कोसी नदी के कटाव से प्रभावित परिवारों के लिए आवासीय भूमि का बंदोबस्ती पर्चा भी विमोचित किया। इस योजना के तहत कटिहार के बरारी अंचल में 5279 और कुर्सेला अंचल के 353 विस्थापित एवं भूमिहीन गरीब परिवारों को भूमि का लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- जानिए यूपी की 10 विधानसभा सीटों में से 9 पर कब होंगो उपचुनाव?