Nitish kumar reddy News

नीतीश कुमार रेड्डी की मुख्यमंत्री चंद्रबाबू से हुई मुलाकात, आंध्र प्रदेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Nitish kumar reddy News: भारतीय क्रिकेट के नए सितारे नीतीश कुमार रेड्डी इस समय जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस युवा बल्लेबाज़ को अचानक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी। उसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दिखाया कि वो बड़े मैच के खिलाड़ी (Nitish kumar reddy News) साबित हो सकते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर खूब वाहवाही लूटी थी। अब नीतीश कुमार रेड्डी को आंध्र प्रदेश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया हैं।

मुख्यमंत्री से चंद्रबाबू से हुई मुलाकात:

सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार रेड्डी की कुछ फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं। बता दें एक दिन पहले ही टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी को आंध्र प्रदेश सरकार ने बड़ा इनाम दिया। आंध्र प्रदेश सरकार ने वादा किया था कि वह नीतीश को 25 लाख रुपये का ईनाम देगी।

नीतीश तेलुगू समुदाय के चमकते सितारे हैं: सीएम चंद्रबाबू नायडू

बता दें नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने पिता के साथ गुरुवार को सीएम चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि ”आज अपने बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी से मिला। नीतीश तेलुगू समुदाय के चमकते सितारे हैं, वह इंटरनेशनल लेवल पर वो भारत को गर्व करने का मौका दे रहे हैं।

मेलबर्न टेस्ट में ठोका था शतक:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भल ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा। उन्होंने इस सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का डटकर सामना किया था। जबकि मेलबर्न टेस्ट मैच में मुश्किल परिस्थिति में जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक ठोका था।

ये भी पढ़ें-

 BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”