भारत की एक इंच जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता: अमित शाह

India-China Border: ITBP जवानों की तारीफ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा करते हैं और उनके लिए ‘हिमवीर’ की उपाधि पद्म श्री और पद्म विभूषण से बड़ी है. शाह ने आईटीबीपी के सेंट्रल इंटेलिजेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम सोच भी नहीं सकते कि शून्य से 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान में वे कैसे हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में सुरक्षाबलों की सराहना की. अमित शाह ने कहा कि मैं चीन और भारत की सीमा को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हूं और कोई भी देश की एक इंच जमीन नहीं ले सकता. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)की सराहना करते हुए शाह ने उन्हें ‘हिमवीर’ बताया और कहा कि जब वे सीमा पर गश्त कर रहे हैं, तो कोई देश की एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं कर सकता. 
ITBP जवानों की तारीफ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ITBP कठिन परिस्थितियों में सीमाओं की रक्षा करते हैं और उनके लिए ‘हिमवीर’ की उपाधि पद्म श्री और पद्म विभूषण से बड़ी है. शाह ने आईटीबीपी के सेंट्रल इंटेलिजेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘हम सोच भी नहीं सकते कि शून्य से 42 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान में वे कैसे हमारी सीमाओं की रक्षा करते हैं. यह दृढ़ इच्छाशक्ति और देशभक्ति की सर्वोच्च सेवा की भावना के साथ ही हो सकता है. ITBP अरुणाचल प्रदेश, लद्दाख या जम्मू-कश्मीर की मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों में काम करती है. शाह ने कहा, ‘भारत के लोग आईटीबीपी के जवानों को ‘हिमवीर’ कहकर बुलाते हैं. यह उपाधि पद्म श्री और पद्म विभूषण जैसे नागरिक पुरस्कारों से भी बड़ी है. जबकि, नागरिक पुरस्कार सरकारी उपाधि हैं, ‘हिमवीर’ भारत के लोगों की ओर से दी गई उपाधि है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से आईटीपीबी मौसम की सबसे मुश्किल परिस्थितियों में काम करता है.
चीन-भारत सीमा की चिंता नहीं करता
गृहमंत्री ने कहा, मैं भारत-चीन सीमा को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हूं और कभी चिंता नहीं करता, जब हमारे आईटीबीपी के जवान गश्त या डेरा डाले हुए हैं, तो वहां कोई भी हमारी एक इंच जमीन पर भी अतिक्रमण नहीं कर सकता.’ उन्होंने कहा कि भारत सरकार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों को अपने मुख्यालय में अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए 100 दिन देने की योजना बना रही है. शाह ने कहा, ‘मानवीय नजरिए से यह आवश्यक है. 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − one =