नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का फ्लाइट ट्रायल हुआ शुरू, जानें कौन से शहरों के लिए मिलेंगी उड़ानें और कब खुलेंगे बुकिंग के दरवाजे

नोएडा और नोएडा के आसपास रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है, अब उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि जल्द ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) शुरू होने वाला है और यात्री यहां से सीधा फ्लाइट ले सकेंगे। आज, यानी 9 दिसंबर से, इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट ट्रायल शुरू हो चुका है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा। ट्रायल सफल होने के बाद, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए 17 अप्रैल 2025 से खोलने की योजना है। अब नोएडा के लोग अपने शहर से ही हवाई यात्रा का आनंद ले सकेंगे।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट चार चरणों में बनाया जा रहा है। पहले चरण में 25 फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। इनमें से 20 फ्लाइट्स घरेलू उड़ानों के लिए होंगी और 3 फ्लाइट्स अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए, इसके साथ ही 2 कार्गो सेवाएं भी शुरू की जाएंगी।

कहां-कहां के लिए उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स ?

साल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) शुरू होने के बाद यहां से पहली इंटरनेशनल फ्लाइट सिंगापुर, दुबई और ज्यूरिक के लिए जाएगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट से 20 घरेलू फ्लाइट्स भी चलेंगी, जो मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, हैदराबाद, देहरादून और हुबली जैसे शहरों के लिए उड़ान भरेंगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIAL) के सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि कुछ एयरलाइंस ने पहले ही रूट प्लानिंग के लिए आवेदन दिए हैं। इस मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) और एयरपोर्ट के पार्टनर एयरलाइंस, जैसे इंडिगो और अकासा एयर, के बीच बातचीत जारी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

कब से बुक करा सकेंगे टिकट्स ?

आज नोएडा एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ट्रायल होगा, ट्रायल होने के बाद एयरपोर्ट को लाइसेंस के लिए आवेदन किया जाएगा। एयरपोर्ट की सर्विस शुरू होने से 90 दिन पहले से टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी, बात करें घरेलू उड़ान की तो डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए टिकट बुकिंग एयरपोर्ट लॉन्च से 6 हफ्ते पहले शुरू होगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला फेज 1,334 हेक्टेयर में बना है। यहां हर साल लगभग 1 करोड़ 20 लाख लोग सफर कर सकेंगे। एयरपोर्ट से 1 लाख फ्लाइट्स ऑपरेट होंगी और 2.5 लाख टन कार्गो ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। इस फेज में 28 विमानों के लिए स्टैंड और 100,000 वर्ग मीटर का टर्मिनल बनाया गया है। आगे चलकर इस एयरपोर्ट को और बड़ा किया जाएगा। चौथे फेज में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हब बनाए जाएंगे, जिससे हर साल करीब 7 करोड़ यात्री यात्रा कर सकेंगे।

फ्लाइट ट्रायल में इन बातों का रखा जाता है ध्यान 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने आज फ्लाइट ट्रायल को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे तक नोएडा एयरपोर्ट के ऊपर उड़ान भरेगी। इस दौरान जरूरी डेटा रिकॉर्ड किया जाएगा, जो यह तय करने में मदद करेगा कि एयरपोर्ट यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं। ट्रायल में फ्लाइट की लैंडिंग और टेक-ऑफ दोनों प्रक्रिया शामिल होंगी।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) लिमिटेड ने बताया कि ट्रायल के दौरान रनवे की परफॉर्मेंस, एयरस्पेस कोऑर्डिनेशन, कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल और इमरजेंसी रिस्पांस जैसे कार्य को लेकर भी ट्रायल के दौरान टेस्ट किया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी।

 

 

यह भी पढ़े: