Nithari Kand Explained In Hindi

Noida Nithari Kand: जो लड़की कोठी तो गई पर वापिस नहीं आई और कोठी से मिलने लगे कंकाल…, क्या था निठारी कांड?

बात 2006 की है, जब नोएडा (Noida Nithari Kand) के निठारी गांव की कोठी नंबर D-5 के बगल वाले नाले से नरकंकाल मिलने शुरू हुए. ये कोठी मोनिंदर सिंह पंढेर (Maninder Singh Pandher) की थी। और उसके साथ उसका नौकर सुरेंद्र कोली (Surendra Koli) रहता था. कोली पर ये आरोप है कि वह कोठी पर लड़कियों को लाता था. उनसे रेप करता था. फिर हत्या कर लाश के टुकड़े बाहर फेंक आता था. मामले का खुलासा होना शुरू होता है पायल नाम की एक लड़की से। जो 7 मई 2006 को लापता हो जाती है। पुलिस ने जब सुरेंद्र और मोनिंदर से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने लाश कोठी के बराबर में नाले में फेंकने की बात कबूल ली. इस बीच दोनों की निशान देही पर दिसंबर 2006 को नोएडा पुलिस ने नाले से काफी सारे मानव कंकाल बरामद किए. निठारी गांव की दर्जनों लड़कियों के गायब होने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

पायल के साथ क्या हुआ ?

हुआ यूं कि 7 मई 2006 को पायल लापता हो गई. वो मोनिंदर पंढेर की कोठी में रिक्शे से आई. उसने रिक्शेवाले को कोठी के बाहर रोका और वापस आकर पैसे देने की बात कही. काफी देर बाद जब वो वापस नहीं आई तो रिक्शेवाला पैसे लेने के लिए कोठी का गेट खटखटाने लगा. इस पर मोनिंदर के नौकर सुरेंद्र कोली ने बताया कि पायल काफी देर पहले जा चुकी है. सुरेंद्र की बात सुन रिक्शेवाले को शक हुआ. उसका कहना था कि वो कोठी के सामने ही था, पायल बाहर नहीं निकली. फिर उसने ये बात पायल के घरवालों तक पहुंचा दी। इसके बाद पायल के पिता नंदलाल ने FIR लिखवाई कि उसकी बेटी कोठी से गायब हो गई. इस तरह पहली बार मामला पुलिस तक पहुंचा. ऐसे में पुलिस ने जांच शुरू की. और इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि पायल के पास एक मोबाइल फोन था. जो घटना के बाद से स्विच ऑफ जा रहा था. पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई, तो मुंबई से लेकर तमाम जगहों के नंबर मिले. फिर उन नंबरों की जांच की गई. पुलिस ने कोठी पर छापा मारा तो निठारी के ‘नर पिशाच’ का काला सच सबके सामने आ गया।

Noida Nithari Kand: The girl who went to Kothi but did not return and skeletons started being found in Kothi..., what was Nithari Kand ?

कैसे देते थे मामले को अंजाम ? 

बताया गया कि मोनिंदर और सुरेंद्र लड़कियों को किसी बहाने से कोठी पर बुलाते थे और रेप के बाद मारकर उनकी लाश काट देते और नाले में फेंक देते. लोगों का ये भी कहना था कि पंढेर की कोठी से मानव अंगों का व्यापार होता था. वो बच्चों को मारकर उनके अंग निकालते और विदेशों में बेच देते. इतना ही नहीं हत्या के बाद अंगों को पका कर खाने का भी आरोप उनपर लगा था.  पुलिस ने मोनिंदर और सुरेंद्र के खिलाफ रेप और हत्या के कुल 19 मामले दर्ज किए. निठारी केस में CBI ने सुरेंद्र कोली को हत्या, अपहरण, रेप और सबूत मिटाने के केस में आरोपी बनाया था. जबकि, मनिंदर को मानव तस्करी का भी आरोपी बनाया गया था. सीबीआई ने 46 गवाहों को पेश करके उनके बयान दर्ज कराए. वहीं, बचाव पक्ष की तरफ से महज 3 गवाह पेश किए गए.

आपको बता दें कि निठारी कांड (Noida Nithari Kand) में दोषी करार दिए गए सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर को तमाम मामलों में बरी कर दिया गया है. इसके अलावा उनकी फांसी की सजा भी रद्द कर दी गई है.

यह भी पढ़ें – Israel Hamas War: इजरायल हमास की जंग के बीच चर्चा में आने वाला ‘नकबा’ क्या है ?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।