Nuh Violence: नूंह हिंसा का आरोपित बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर की थी भड़काऊ पोस्ट
Nuh Violence: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को तावडू की सीआईए की टीम ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बिट्टू की काफी दिन से तलाश कर रही थी। आपको बता दें कि बिट्टू बजरंगी ने नूंह हिंसा के दौरान ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले सोशल मीडिया पर काफी भड़काऊ पोस्ट किए थे, जिससे हिंसा भड़क उठी थी। इसके बाद पुलिस ने बिट्टू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
जुलूस से पहले वायरल हुआ था विडियो
असल में नूंह-गुरुग्राम हिंसा मामले में मोनू मानेसर के बाद जो सबसे ज्यादा नाम चर्चा में आया था वह बिट्टू बजरंगी का ही था। उसका एक वीडियो 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस से ठीक पहले वायरल हुआ था। जिसमें वह भड़काऊ बयान देते हुए पाया गया था। बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने फरीदाबाद स्थित एक घर से गिरफ्तार कर लिया है। नूंह के थाना सदर में ही बिट्टू बजरंगी पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। बिट्टू बजरंगी पर 148,149,332, 353,186,395, 397,506,25,54,59 धाराएं लगाई गई हैं।
कौन है बिट्टू बजरंगी
बिट्टू बजरंगी गौ रक्षक बजरंग दल की फरीदाबाद इकाई का प्रमुख है। वह फरीदाबाद का रहने वाला है और उसका असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी खुद को गौ रक्षक बताता रहता है। नूंह हिंसा के दौरान उसने अपने भड़काऊ वीडियो में कहा था, ‘ये बोलेंगे कि बताया नहीं है हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई… फूलों की माला तैयार रखना भाई ससुराल आ रहा है। कुल 150 गाड़ियां है।’ इस वीडियो के दौरान बिट्टू बजरंगी अपने समर्थकों के साथ दिखता है। इसके बाद तनाव बढ़ गया था। नूंह से शुरू हुई हिंसा हरियाणा के फरीदाबाद, पलवल, होडल, गुरुग्राम और सोहना जिलों में भी फैल गई थी। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं और हरियाणा सरकार भी सवालों के घेरे में थी।
पुलिस को दे चुका है हिंसा का दोष
नूंह में फैली हिंसा के बाद एक टीवी चैनल से बात करते हुए बिट्टू ने हिंसा का दोष पुलिस को दिया था। साथ ही वह अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करता रहा और उसने कहा कि अगर उसके बयानों से दंगा भडका तो दूसरे पक्ष के लोग पहले से हथियार के साथ कैसे लैस थे। हालांकि उसने यह जरूर स्वीकार किया कि जुलूस में लोगों के पास तलवारें और बंदूकें थीं। उसने सफाई भी देते हुए कहा कि तलवारें धार्मिक अनुष्ठानों के लिए थीं और बंदूकों को लाइसेंस दिया गया था। जब उससे पूछा गया कि आरोप है कि उसके भड़काऊ वीडियो की वजह से हिंसा हुई तो उसने कहा कि अगर ऐसा है तो मुसलमान पहले से ही हथियारबंद कैसे थे।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।