फिल्म छत्रपती के बाद नुशरत एक बार फिर देखिगी एक नए अवतार में । नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म ‘Akelli’ का ट्रेलर हाल हे में रिलीज हुआ है ।
जैसे ही एक्ट्रेस ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और caption में लिखा , ”AKELLI – An Ordinary Girl’s Battle For Survival.
#AkelliTrailer, Out Now. Coming only in cinemas on 18th August….#Akelli. @nishantdahhiya @amirboutrous @tsahihalevi @ninadvaidya @nitinpvaidya @aparna.padgaonkar @shashantshah @stepbystepcasting @itspranaymeshram @dashami_official”
View this post on Instagram
उसके करने के तुरंत बाद हे लोगो ने comments और emoticons भेजना शुरू कर दिया ।
एक फैन ने comment किया , ‘Superb ’
दूसरे ने लिखा, ‘Dhamekadaar.. @nushrrattbharuccha‘
तीसरे ने एक्टर को टैग करके कमेंट में लिखा, ‘@nushrrattbharuccha is perfect in this role and no one can replace her .. like of you agree ..’
इस फिल्म में जंग के बीच Iraq में फंसी एक भारतीय लड़की की कहानी दिखाई गई है। ये लड़की इराक में 2014 में चल रहे सिविल वॉर में फंस जाती है और वहां से निकलर अपनी जान बचाने की हर संभव कोशिश करती है। फिल्म में नुसरत के साथ लीड रोल में इजराइली एक्टर त्साही हलेवी और आमिर बोट्रॉस ने लीड रोल में दिखेंगे।
नुसरत भरुचा की लास्ट फिल्म छत्तरपाठी थी एक्टर बेल्लमकोंडा साई के साथ जिसमे उन्होंने सपना का रोले किया था । ‘Akelli’ फिल्म के डायरेक्टर प्रणय मेश्राम हैं।
फिल्म 18 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।
Leave a Reply