NZ Vs PAK 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बार फिर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को शुरू हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में कीवी टीम ने अपने घर में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। इस मैच (NZ Vs PAK 1st T20) में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों के बाद उनके गेंदबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 91 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में 59 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से जीत हासिल की।
कप्तान बदला, लेकिन हालात बदतर
पाकिस्तान की टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद अपनी टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने कप्तान को बदल दिया। लेकिन पाकिस्तान की टीम को इस तरह टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली। पाकिस्तान के नए कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर
इस मैच में पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ों का शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया। इससे पहले पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम स्कोर साल 2016 में 101 रन रहा था। इस तरह पाकिस्तान की टीम का टी-20 इंटरनेशनल में ये पांचवां सबसे छोटा स्कोर रहा। टी-20 क्रिकेट में पहली बार न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान की टीम को 100 रन से पहले ही ऑलआउट कर दिया।
8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए
पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज़ों ने टीम की लुटिया एक बार फिर डुबो दी। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों कोई बड़ी पारी नहीं खेली। जिसका नतीजा टीम का स्कोर 100 रनों के पार नहीं पहुंचा। इस मैच में पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए बगैर आउट हुए। दो बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
यह भी पढ़ें:
भारत तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए तैयार, न्यूजीलैंड को फिर देनी होगी पटखनी
LSG को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ से बाहर हुआ ये तेज़ गेंदबाज़