NZ vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम में कई बड़े बदलाव किए गए थे। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान से टी-20 टीम की कप्तानी छीनकर सलमान आगा को सौंपी थी। लेकिन नतीजा (NZ vs PAK) एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ ही गया। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच के खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से सीरीज को 4-1 से जीत लिया।
पाकिस्तान की फिर हुई किरकिरी
इस पांच मैचों की टी-20 सीरीज से पहले बताया जा रहा था कि पाकिस्तान की इस टीम को भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। लेकिन उनके खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख उनके ही फैंस बुरी तरह भड़क गए। सिर्फ तीसरे मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में पाकिस्तान की टीम का काफी ख़राब प्रदर्शन रहा। ना ही पाकिस्तान के बल्लेबाज़ रन बना सके और ना ही पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने दम दिखाया।
ऐसा रहा मैच का हाल
पांचवें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज़ तो इस मैच में दहाई अंक में भी नहीं पहुंच सके। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को आसानी से जीत लिया।
न्यूजीलैंड ने 4-1 से जीती टी-20 सीरीज
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच के खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेट से सीरीज को 4-1 से जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
यह भी पढ़ें:
इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया