Israel Palestine Conflict: माना जाता है कि फिल्में असल जिंदगी से प्रेरित होकर बनाई जाती है। कुछ फिल्में ऐसी भी होती है जो सच्चाई को और भी करीब से दिखा सकती है। मौजूदा समय में पूरी दुनिया में एक चर्चा जोरों से चल रही है औऱ उसका मुद्दा है इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहा है युद्ध। अगर आप भी इस युद्ध (Israel Palestine Conflict) को और करीब से महसूस करना चाहते है तो आज हम आपके लिए लाए कुछ ऐसी फिल्में जो इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध पर ही बनाई गई है।
फौदा
इजरायल के संघर्ष के कहानी का बखान करती ये सीरीज नेटफिल्कस पर अवलेबल है। इस सीरीज को भारत में काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज में इजरायल की ग्राउंड जीरो की सच्चाई दिखाती है। यह सीरीज इजरायल और फिलिस्तीन के बीच रिश्ते को अच्छे से आपको समझा सकती है।
ओ जेरुसलेम
Dominique Lapierre and Larry Collins की लिखी किताब की तरह ही फिल्म ‘ओ जेरुसलेम’ इजरायल में हो रहे आतंकी हमले और फिलिस्तीनियों (Israel Palestine Conflict) के देश छोड़ने की कहानी को दर्शाती है। यह फिल्म आपको वहां फैले आंतक की कहानी की सच्चाई आपके सामने लाकर रख देती है।
7 डेज इन एनटेबे
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में 1976 की कहानी दिखाई गई है। एक आतंकी संगठन पेरिस जा रही एक प्लाइट को हाइजैक कर लेते हैं। वहीं सभी पैसेंजर्स को बंधक बना लेते हैं। संगठन इजरायली सरकार के सामने अपनी मांगे रखते हैं। सरकार पैसेंजर्स की जान बचाने के लिए तैयार भी हो जाती है।
द स्पाई
2019 में आई सीरीज में एक डिटेक्टिव की कहानी को दिखाया गया है। जो सीरियन सरकार का सीक्रेट्स को इजरायल तक पहुंचा रहा है। यह कहानी 1960 की सिटुऐशन को दिखाती है।
म्युनिख
रॉबर्ट हैरिस की इंटरनेशनल बेस्टसेलर पर बेस्ड म्यूनिख, 1938 की दौर और यूरोप युद्ध के कगार पर खड़ी एक कहानी है। एडॉल्फ हिटलर चेकोस्लोवाकिया (Israel Palestine Conflict) पर हमला करने की तैयारी में है और नेविल चेम्बरलेन की सरकार शांतिपूर्ण समाधान चाहती है। दबाव बढ़ता है और ब्रिटिश सिविल सेवक ह्यूग लेगाट और जर्मन राजनयिक पॉल वॉन हार्टमैन इमरजेंसी मीटिंग के लिए म्यूनिख की यात्रा करते हैं। लेकिन इस बातचीत में दो दोस्त हैं, जिनके अपने रिश्ते दांव पर लग जाते हैं. वो इस जाल में कैसे फंसते और निकलते हैं।
यह भी पढ़ें – Israel Palestine War: बॉलीवुड की ये हसीनाएं खड़ीं किसके साथ ?
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।