ODI Cricketer of the Year: पिछले साल हुए वनडे विश्वकप में टीम इंडिया खिताब जीतने से वंचित रह गई। लेकिन उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (ODI Cricketer of the Year) का दबदबा बरक़रार रहा है। कोहली को गुरूवार को आईसीसी वनडे ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ के लिए चुना गया है। इससे कोहली के फैंस काफी खुश हो गए। बता दें किंग कोहली के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज़ ने अब तक कुल चार बार यह खिताब अपने नाम किया है। कोहली से पहले कोई बल्लेबाज़ यह कारनामा नहीं कर पाया है।
आईसीसी वनडे ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ बने किंग कोहली:
बता दें पिछले साल विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म देखने को मिली थी। विश्वकप में भी कोहली ने टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए। लेकिन उन्हें विश्वकप नहीं जीता पाने का मलाल जरूर रहा होगा। साल 2023 विराट कोहली के लिए बेहद शानदार रहा। कोहली ने पिछले साल कई करिश्माई पारियां खेली। उन्होंने इस दौरान सचिन के सबसे बड़े वनडे रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया था। कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ है।
ये चार खिलाड़ी थे इस रेस में:
पिछले साल वनडे क्रिकेट में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। इसमें कुछ बल्लेबाज़ और कुछ गेंदबाज़ों के नाम शामिल थे। अगर साल 2023 के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ खिलाड़ियों की लिस्ट की बात करें तो इसमें विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का भी नाम शामिल था। इन तीनों खिलाड़ियों को पछाड़कर कोहली ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है।
कैसा रहा है कोहली का वनडे प्रदर्शन:
विराट कोहली भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज़ माने जाते हैं। उनके क्रिकेट आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। अगर बात करें कोहली के वनडे रिकॉर्ड की तो किंग कोहली ने अभी तक खेले गए 292 वनडे मैचों में कुल 13,848 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 58.67 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 93.58 की रही। कोहली ने वनडे में 50 शतक के साथ साथ 72 अर्धशतक भी लगाए हैं।
यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।