Odisha News

पत्नी ने शराबी पति को उतारा मौत के घाट, 3 दिन बाद ऐसे खुला हत्या का राज…

Odisha News: पति-पत्नी का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है। शादी के समय दोनों सात जन्मों तक एक-दूसरे का साथ देने का वचन करते हैं। लेकिन कई बार पति-पत्नी के बीच मनमुटाव (Odisha News) की खबरें भी सुनने को मिलती हैं। लेकिन कई बार तो ऐसी स्थिति बन जाती हैं, जब दोनों में से कोई एक बड़ा खौफनाक कदम उठा लेता हैं। अब एक ऐसा मामला सामने आया हैं घटना ओडिशा के क्योंझर जिले से.. जहां एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।

3 दिन बाद ऐसा खुला हत्या का राज:

बता दें यह घटना ओडिशा के क्योंझर जिले की है जहां एक पत्नी ने लोहे की किसी वस्तु से मार मार कर अपने पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि महिला अपने पति के शराब पीने और आए दिन मारपीट से परेशान होकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। महिला ने लोहे की किसी वस्तु से पति पर बार-बार प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। इस हत्या को अंजाम देकर महिला अपने बच्चों और लाश के साथ उसी मकान में रह रही थी।

आसपास के लोगों को हुआ शक:

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिला पिछले 3 दिन से अपने 4 बच्चों के साथ रह रही थी और लाश भी उन्हीं के पास थी। लेकिन 3 दिन बाद जब आसपास के लोगों को शक हुआ तब जाकर पूरी घटना से परदा उठा। पुलिस ने ये भी बताया की इस पूरी वारदात को अंजाम रविवार को दिया गया लेकिन स्थानीय लोगों की जानकारी पर खुलासा बुधवार को हुआ जब पुलिस उनके गांव पहुंची, आसपास के लोगों और महिला से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया गया।

शराब पीकर करता था मारपीट:

बता दें हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी हैं। शुरूआती जांच में पता चला हैं कि महिला अपने पति के शराब पीकर मारपीट से परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें – Kanpur Crime News : गर्लफ्रेंड को घर बुलाकर बॉय़फ्रेंड ने किया ऐसा काम कि उड़ गए सबके होश, जानें क्या है पूरा मामला..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।