Lok Sabha Election 2024: कोटा कलेक्टर के एकाउंट से कांग्रेस प्रत्याशी पहलाद गुंजल जिंदाबाद, यह अधिकारी निलंबित
Lok Sabha Election 2024: देश में लोक सभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। राजस्थान की कोटा बूंदी संसदीय सीट से स्पीकर ओम बिरला व प्रहलाद गुंजल आमने सामने हैं। इन दोनों नेताओं के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स भी आमने सामने हैं। उसी कड़ी में एक कमेंट और लाइक्स ने जिला प्रशासन की हवाइयां उड़ा दी है।
सूचना एवं जनसंपर्क दफ्तर से ऑपरेट
कोटा के कलेक्टर (Lok Sabha Election 2024) के अधिकृत एक्स अकाउंट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद लिख दिया। सोमवार शाम 4:04 बजे पोस्ट लिखी गई। तो प्रशासन हरकत में आया। तो पता चला कि अकाउंट सूचना एवं जनसंपर्क दफ्तर से ऑपरेट होता है। जिसके बाद तत्काल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए एक सूचना सहायक (IA) को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पीआरओ एपीआरओ को सीसीए नियम-16 के तहत चार्जशीट दी है।
यह भी पढ़े: रामनवमी पर 24 घंटे श्रीराम जन्म भूमि मंदिर खोलने पर संत असहमत, जानें क्या कहा ?
कोटा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद
कलेक्टर के अकाउंट से सरकार की योजनाओं, आचार संहिता में चुनाव, मतदाता जागरूकता से जुड़ी सूचनाएं पोस्ट की जाती हैं। कोटा बूंदी संसदीय सीट के कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल की एक पोस्ट पर इस अकाउंट से कमेंट सेक्शन में लिखा गया कि “प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद” यह बात कलेक्टर डॉ रवींद्र गोस्वामी के संज्ञान में आई। उन्होंने नगर निगम कोटा दक्षिण अतिरिक्त आयुक्त जवाहरलाल जैन को जांच सौंप दी है।
बृजबाला मीणा के पास एकाउंट एक्सेस
जिसकी प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कोटा में अकाउंट के आईडी पासवर्ड सूचना सहायक बृजबाला मीणा के पास हैं। वह अकाउंट को विभागीय अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेट करती हैं। इस पर बृजबाला मीणा को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद सूचना जनसंपर्क अधिकारी (PRO) रचना शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) आकांक्षा शर्मा को चार्जशीट दे दी गई है।
यह भी पढ़े: चित्रकूट में डंपर ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन गंभीर घायल
एडीएम मुकेश चौधरी ने मीडिया को बताया
कोटा एडीएम मुकेश चौधरी (Lok Sabha Election 2024) ने मीडिया से कहा मामले की अलग से जांच शुरू की गई है। साइबर सेल को भी लिखा गया है। जो इस पहलु पर जांच करेगी। किसी ने उक्त आईडी हैक करके तो ऐसा नहीं किया ? यह कोटा कलेक्टर का अधिकृत एक्स अकाउंट है, जो सूचना जन संपर्क विभाग के कोटा कार्यालय से ऑपरेट होता है। सब कुछ जांच के बाद साफ हो जाएगा। अभी तक तीन लोग को निलंबित किया गया है।