उमर अब्दुल्ला ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर को मिला नया सीएम
लगभग एक दशक बाद जम्मू-कश्मीर को अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उमर अब्दुल्लाह को सीएम पद की शपथ दिलाई। बता दें कि अब्दुल्ला के हाथों में दूसरी बार जम्मू-कश्मीर की कमान आई है।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित समारोह में उमर अब्दुल्लाह के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। इन मंत्रियों में कांग्रेस का एक भी विधायक शामिल नहीं था। कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका कोई भी विधायक आज मंत्रीपद की शपथ नहीं लेगा।
#WATCH | Omar Abdullah takes oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir.
The leaders from INDIA bloc including Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, JKNC chief Farooq Abdullah, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, PDP chief Mehbooba Mufti, AAP… pic.twitter.com/IA2ttvCwEJ
— ANI (@ANI) October 16, 2024
इस दौरान इंडिया ब्लॉक के नेताओं में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, जेकेएनसी के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती, आप नेता संजय सिंह, सीपीआई नेता डी. राजा और अन्य नेता मौजूद रहें।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं होगी, बाहर से समर्थन देगी
NC नेताओं ने ली मंत्रीपद की शपथ
एनसी नेताओं सकीना इटू, जावेद अहमद राना, जावेद अहमद डार और स्वतंत्र विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू और कश्मीर के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली। वहीं, सुरिंदर कुमार चौधरी ने जम्मू और कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
NC leaders Sakina Itoo, Javed Ahmed Rana, Javed Ahmad Dar and Independent MLA Satish Sharma took oath as cabinet ministers of Jammu and Kashmir pic.twitter.com/xGDQK73B8z
— ANI (@ANI) October 16, 2024
‘जो सरकार बनी है, वह सबसे पहले घावों को भरे’
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “मैं जम्मू और कश्मीर के लोगों को बधाई देती हूं क्योंकि उन्हें लंबे समय के बाद एक स्थिर सरकार मिली है। 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए यह बहुत कठिन समय था। हम उम्मीद करते हैं कि जो सरकार बनी है, वह सबसे पहले घावों को भरेगी और लोगों की समस्याओं और कष्टों का समाधान करेगी।
#WATCH | Srinagar: After attending the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir, PDP chief Mehbooba Mufti says “I congratulate the people of J&K as they have got a stable govt after a long time. It was a very difficult time for the people… pic.twitter.com/3Zo2ysLCw1
— ANI (@ANI) October 16, 2024
अखिलेश यादव ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यहां सरकार बनाना महत्वपूर्ण था और अधिकार पाना इससे भी अधिक महत्वपूर्ण है।”
#WATCH | Srinagar: After attending the swearing-in ceremony of Omar Abdullah as the Chief Minister of Jammu and Kashmir, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “It was important (to form the government here) and getting the rights is even more important.” pic.twitter.com/0SMtivwbFG
— ANI (@ANI) October 16, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई है। लगभग दस साल बाद यहां हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जम्मूृ-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटोें पर हुए चुनाव में नेशनल कांग्रेस ने 42 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती। वहीं बीजेपी ने 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।