loader

OMG-2 फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, शिव दूत के रूप में नजर आएंगे खिलाड़ी कुमार

OMG 2

कई विवादों के बीच होने के बाद फिल्म OMG-2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जैसे कि मेकर्स ने पहले ही बताया था ट्रेलर 11 बजे रिलीज किया जाएगा, बताए गए समय पर ही मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने देखा और लोग इसे पसंद भी कर रहे है। फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत पंकज त्रिपाठी के बच्चे को सुसाइड करते दिखाया गया है। जिसे स्कूल में काफी बुली किया जाता है, वह बच्चा ये सब सहन नहीं कर पाता है और रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो जाता है। इसके बाद फिल्म में कांति शरण मुदग्ल का किरदार निभाने वाले बेहतरीन एक्टर पंकज त्रिपाठी कैरेक्टर कोर्ट में केस दायर करते है।

शिव दूत के रूप में नजर आएंगे अक्षय

सेंसर बोर्ड की आपत्ति जताने के बाद और दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि कहीं भी अक्षय कुमार को भगवान शिव के रूप में न दिखाया जाए बल्कि उन्हें शिवदूत के रूप में दिखाया जाए, हालांकि उनकी वेशभूषा भगवान शिव की तरह ही दिख रही है। शिवदूत के रूप में दिख रहे अक्षय कुमार इसमें पंकज त्रिपाठी की केस में मदद करते हुए नजर आएंगे।

वकील के रोल में दिखीं यामी गौतम

फिल्म में यामी गौतम भी एक अहम किरदार निभा रही है। ट्रेलर देखने के बाद ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका किरदार एक नेगेटिव शेड में है। वह पकंज त्रिपाठी के खिलाफ केस लड़ती हुई नजर आएंगी। ट्रेलर में मेकर्स ने कुछ कॉमेडी का तड़का भी डाला है। मेकर्स का इस बात का खास ख्याल रखा है कि फिल्म में कॉमेडी भी रहे इसलिए पंकज त्रिपाठी और जज के बीच के कुछ बातों को थोड़ा कॉमेडी के रूप में प्रर्दशित किया गया है। फिल्म में रामानंद सागर के ‘राम’ अरुण गोविल का भी अहम रोल है। काफी समय बाद वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाले है।

सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव के दिए निर्देश

फिल्म के रिलीज होने का शेड्यूल 11 अगस्त तय किया गया था, लेकिन कई सीन पर विवाद खड़ा होने के बाद सेंसर बोर्ड ने इसमें कई बदलावों के सुझाव दिए है। बोर्ड ने 31 सीन्स में बदलाव के निर्देश दिए है, जिसके कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है और आपको यह फिल्म देखने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। इसके साथ ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के सीन को लेकर भी कई पुजारियों ने आपत्ति जताई है।

फिल्म को बैन करने के लिए याचिका की जाएगी दायर

महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के अध्यक्ष महेश पुजारी ने कहा कि OMG-2 की शूटिंग महाकाल मंदिर में भी की गई है। जब तक फिल्म से महाकाल मंदिर में दर्शाए सीन हटाए नहीं जाएंगे, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि एक-दो दिन में फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की जाएगी। इसके लिए संबंधित वकील से भी बात हो चुकी है। फिल्म से महाकाल मंदिर के शॉट्स नहीं हटाए गए तो डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − four =