Online Scam in Board Exam: चंडीगढ़। ऑनलाइन ठगी का नया ठिकाना अब बोर्ड एग्जाम बनने लगे हैं। देश में यूपी, छत्तीसगढ़ और हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को ये अपने झांसे में फंसा रहे हैं। विद्यार्थियों के पास ठग बोर्ड परीक्षा में पास करने की बात करके उन्हें अपने झांसे में फंसा रहे हैं। विभिन्न विषयों में नंबर बढ़वाने और अच्छे नंबरों से पास करने का झांसा देकर पांच से दस हजार रुपये तक में सौदा तय किया जा रहा है। जिसे लेकर हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर हाई अलर्ट जारी करते हुए छात्रों को सावधानी बरतने एवं अनर्गल नंबरों से आने वाले फोन से दूरी बनाए रखने की अपील की।
परीक्षा में पास करने के लिए मांग रहे पैसे
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के पास ऑनलाइन ठगी करने वाले फोन कर रहे हैं। उन्हें परीक्षा में पास करने का झांसा देते हुए उनसे रुपए की मांग कर रहे हैं। एक स्कूल के छात्रों की मानें तो यह ठग बकायदा फोन नंबर देकर गूगल पे और फोनपे के माध्यम से ऑनलाइन पैसा भेजने को कहते हैं।
ये भी पढ़ें :LSG VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 6 विकेट से हराया, LSG के खिलाफ DC की पहली जीत…
पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश
सोशल मीडिया पर ठगों और छात्रों की बातचीत तेजी से वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस अब हाई अलर्ट पर है। पुलिस ने बाकायदा पोस्ट जारी करते हुए छात्रों को साइबर ठगों के चक्कर में नहीं फंसने के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि कोई भी छात्र के पास किसी ठग का फोन आता है तो तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें।
ये भी पढ़ें :
टेंशन में ठगी का शिकार हो रहे विद्यार्थी
बोर्ड की एग्जाम देने वाले विद्यार्थी एग्जाम के बाद अब रिजल्ट को लेकर बहुत टेंशन में हैं। ऐसे में इसका फायदा उठाकर साइबर ठग अलग-अलग नंबरों से इन छात्रों के पास लगातार फोन कर रहे हैं। यह ठगी का एक नया तरीका भी है।
ये भी पढ़ें : Sikar Jail Video Call Case: सीकर जेल से 2600 करोड़ ठगी के कैदी की वीडियो कॉल पर विवाद, जांच के आदेश
इनविजीलेटर बताकर कर रहे ठगी
साइबर ठग बड़े ही शातिर हैं। ये 10वीं व 12वीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को फोन कर स्वयं को इनविजीलेटर बताते हुए विद्यार्थियों को झांसे में लेते हैं और फिर परीक्षा में उनके नंबर बढ़ाने के साथ ही पास करने का लालच देते हुए रुपए मांग रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने विडियो मैसेज जारी कर ऐसे लोगों को रुपए ना भेजने की अपील की है। पुलिस ने साइबर ठगी होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने की अपील भी की है।