OP Rajbhar in NDA: उत्तरप्रदेश में बड़ा सियासी बदलाव, ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA में शामिल

OP Rajbhar in NDA: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज़ हो गई। एक बार फिर NDA सत्ता वापसी के रास्ते को साफ़ कर रही है। जहां विपक्ष पिछले काफी समय से एकजुट होने के प्रयास में लगा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी लोकसभा से चुनाव से पहले छोटे दलों को अपने साथ लाने में जुटी है। रविवार को एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर राजनीतिक हलकों में खूब चर्चा का विषय बनी रही।  जी हां, यूपी की सियासत का एक बड़ा फेरबदल जिसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद गृहमंत्री अमित शाह ने दी। उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए इसका एलान किया।
राजभर ने सपा से तोड़ा गठबंधन:
यूपी विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव का साथ दिया था। लेकिन चुनाव में सपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव के बीच तकरार देखने को मिली। इससे पहले राजभर ने 2017 के चुनाव में भाजपा का साथ दिया था। इसके बाद वो योगी सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे। लेकिन उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन छोड़ दिया। अब एक बार फिर उनकी वापसी से भाजपा को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा हो सकता है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, अजित पवार सहित इन नेताओं को मिला मंत्री पद
पूर्वांचल के बड़े नेता माने जाते हैं राजभर:
बता दें अमित शाह ने बड़ी ही सूझबूझ से फैसला लेते हुए ओमप्रकाश राजभर को अपने साथ जोड़ा है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में NDA राजभर का काफी फायदा उठाना चाहेगी। सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल के इस समय सबसे मजबूत नेता माने जाते हैं। उनकी पिछड़ी जातियों के वोटों पर काफी अच्छा पकड़ भी है। ऐसे में उनके आने से भाजपा को गाजीपुर, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मउ, जैसे जिलों में काफी लाभ मिलेगा।  
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में TMC का जलवा, 34000 ज्यादा सीटों पर हुई जीत
गाज़ीपुर से उनके बेटे को मिल सकती है टिकट:
माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए से गठबंधन करने के साथ ही अपनी बड़ी शर्त भी रखी होगी। इसका फायदा उनको आने वाले लोकसभा चुनाव में मिल सकता है। ओपी राजभर को एक बार फिर योगी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। जबकि आगामी लोकसभा चुनाव में उनके बेटे को गाज़ीपुर सीट से लोकसभा के लिए टिकट मिल सकती है। अमित शाह से मुलाकात से पहले ओपी राजभर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें