Ahmedabad : गुजरात सरकार के गृहमंत्री हर्ष संघवी (Home Minister Harsh Sanghavi) ने “ऑपरेशन ड्रग्स” के बाद अब गुजरात की जेलों को क्लीन करने का बड़ा अभियान “ऑपरेशन जेल क्लीन” शुरू किया है. गृहमंत्री हर्ष संघवी के निर्णय के बाद जेल प्रशासन हरकत में आ गया है. गुजरात की जेलों में बंद कैदियों में गृहमंत्री की बड़ी कार्यवाही के बाद खौफ पैदा हो गया है. गृहमंत्री हर्ष संघवी का ऑपरेशन जेल क्लीन” अहमदाबाद की जेल में बंद उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अतीक अहमद की बैरक में भी चलाया गया है. गृहमंत्री हर्ष संघवी का ऑपरेशन जेल क्लीन” की स्वयं निगरानी करते रहे, ऑपरेशन जेल क्लीन” को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सीएम डेश बोर्ड से कार्यवाही को देखा एवं गृहमंत्री हर्ष संघवी के बड़े अभियान की सराहना भी है.
“ऑपरेशन जेल क्लीन” की PM नरेंद्र मोदी और HM अमित शाह ने तारीफ़ की : सूत्र
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री हर्ष संघवी “ऑपरेशन जेल क्लीन” की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ़ की है. गुजरात के जेल के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा मेगा ऑपरेशन स्वयं गृहमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में चलाया गया और जिसकी पूरी रात जागकर गृहमंत्री हर्ष संघवी ने निगरानी की है. गृहमंत्री हर्ष संघवी की कार्यवाही के बाद जेल को महल मानने वाले कैदियों में खौफ पैदा हो गया है और जेल छापेमारी के दौरान अपने आपको सबसे बड़ा मानने वाले कैदी के चेहरे उतरे हुए नजर आ रहे थे.गृहमंत्री हर्ष संघवी लगातार अपने काम के लिए जाने जाते है और हमेशा जनता से सीधा संपर्क उनका सबसे बड़ा मजबूत पहलू है.
17 जेलों में रातभर रेड, LIVE देख रहे थे राज्य के गृहमंत्री
इस बड़ी छापेमारी का मकसद जेलों के अंदर गैंगस्टरों की गैर-कानूनी गतिविधियों पर नकेल कसना और उन्हें यह बताना है कि, जेल में आपकी मनमानी किसी भी किमत पर गुजरात सरकार स्वीकार नहीं करेगी. आपको जेल के मेन्युअल को फॉलो करना होगा और नियम के तहत जेल में रहना होगा. छापेमारी अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल, जहां यूपी का माफिया अतीक अहमद बंद है, वडोदरा सेंट्रल जेल, सूरत की लाजपोर जेल और राजकोट जेल समेत राज्य की 17 जेलों में पुलिस ने रात भर छापेमारी की। गुजरात की जेलों में मिडनाइट एक्शन चल रहा था और खुद राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघ्वी कंट्रोल रूम में बैठकर इस पूरी छापेमारी को लाइव देख रहे थे।
CM Bhupendra Patel ने भी की निगरानी
रेड के दौरान गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के कर्मचारियों ने इस बात की भी जांच की कि कैदियों को क्या-क्या सुविधा जेल में दी जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने भी सीएम डेशबोर्ड से रेड पर नजर रखी. ये मेगा ऑपरेशन अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, महेसाणा, भावनगर, बनासकांठा समेत सभी जेलों में किया गया. गुजरात का साबरमती सबसे बड़ा जेल है, इसलिए वहां 300 पुलिसकर्मियों ने छापेमारी की.
IB के इनपुट पर जेलों में आधी रात छापेमारी
सूत्रों की जानकारी के अनुसार साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद ने जेल में रहते हुए उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग की थी और यह माना जा रहा है कि ये पूरी कार्रवाई आईबी के इनपुट मिलने के बाद की गई, जिसमें बताया गया कि अतीक अहमद ने जेल से एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए उमेश की हत्या साजिश रची थी। फिलहाल यह देखना होगा कि, गुजरात सरकार द्वारा इस ओपरेशन जेल क्लीन के बाद क्या बताया जाता है।
Leave a Reply