Oscar 2025: 97वें ऑस्कर अवार्ड फंक्शन की शुरुआत लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हो चुकी है। जिसका लाइव टेलीकास्ट दर्शक जियो हॉटस्टार पर देख सकतें हैं। इसके अलावा आप टीवी पर स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सिलेक्ट पर इस अवार्ड फंक्शन को देख सकतें हैं। इस बार ऑस्कर मेजबानी की कमान कॉनन ओ’ब्रायन ने अपने हाथों में ली हैं। बता दें, ओ’ब्रायनसं पहली बार ऑस्कर में होस्टिंग कर रहे हैं, इस दौरान इन्होने हिंदी में अभिवादन करके सबका दिल जीत लिया। इस बार के ऑस्कर में फिल्म अनोरा ने अपनी धाक जमाई , इस फिल्म ने 5 अवॉर्ड जीते।
अनोरा ने जीता बेस्ट फिल्म का खिताब
ऑस्कर अवॉर्ड में अनोरा ने ऐसा जादू चलाया की 5 अवॉर्ड अपने नाम कर लिए। अनार ने बेस्ट फिल्म के खिताब पे तो अपना नाम लिखा ही, साथ ही में इसकी हीरोइन माइकी मैडिसन को भी बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। इसके अलावा फिल्म ने बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी अपने नाम किया। फिल्म की शानदर सक्सेस से फिल्म के डायरेक्टर से साथ-साथ फिल्म की टीम की खुशी सातवें आसमान पर है।
‘अनुजा’ को नहीं मिला अवार्ड
प्रियंका चोपड़ा गुनीत मोंगा द्वारा सीओ- प्रोड्यूस फिल्म ‘अनुजा’ बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही। इस फिल्म का निर्माण एडम ग्रेव्स ने किया है। यह फिल्म 9 साल की बच्ची अनुजा की कहानी पर आधारित है। जो फैक्ट्री में काम करती है, फिल्म में अनुजा का रोल सजदा पठान ने निभाया है। आपको बता दें, वो असल में चाइल्ड लेबर थीं। उन्हें एनजीओ ‘सलाम बालक ट्रस्ट’ ने रेस्क्यू किया और पढ़ने लिखने का मौका दिया।
देखिए ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म- अनोरा
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस- माइकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (अनोरा)
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- द ब्रूटलिस्ट