OTT India Exclusive: सीएम भूपेन्द्र पटेल समेत सभी मंत्रियों ने रामलला के दर्शन किये, लगाए ‘सियावर रामचन्द्र की जय’ के नारे
OTT India Exclusive: उत्तर प्रदेश (यूपी) के अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया. आज गुजरात (OTT India Exclusive) के मंत्री अयोध्या राम मंदिर का दौरा कर रहे हैं. विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद गुजरात के सभी मंत्री भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे हैं। फिर गुजरात फर्स्ट की टीम मंत्रियों के साथ एक बार फिर अयोध्या पहुंची है. अयोध्या जा रहे कुछ मंत्रियों ने फ्लाइट में OTT INDIA से खास बातचीत की.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा की।@narendramodi @sanghaviharsh @CRPaatil @Bhupendrapbjp @irushikeshpatel @BhanubenMLA#NarendraModi #harshsanghvi #PMModi #rushikeshpatel #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/h6OX7GcAZG
— Hind First (@Hindfirstnews) March 2, 2024
इस समय गुजरात समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात कैबिनेट रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच गई है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी, मंत्री रितिकेश पटेल, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, बलवंत सिंह राजपूत समेत कई नेता अयोध्या पहुंच चुके हैं और रामलला के दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, इससे पहले फ्लाइट में कुछ नेताओं ने गुजरात फर्स्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत की. सीएम भूपेन्द्र पटेल ने OTT INDIA को बताया कि सभी मंत्री बड़े हर्ष के साथ रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं.
रामलला के दर्शन का मन था: रितिकेश पटेल
मंत्री रितिकेश पटेल ने बताया कि सीएम भूपेन्द्र पटेल से रामलला आने का अनुरोध किया. लेकिन, विधानसभा सत्र चलने के कारण यह संभव नहीं हो सका। हालाँकि, सत्र के अंत में माननीय मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सभी मंत्रियों की मांग मान ली और आज यह संभव हो सका है. जब से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी ने की है, तभी से मेरे मन में था कि यह इच्छा आज पूरी हो गई है, जब हम अयोध्या जाएंगे और भगवान श्री रामलला के दर्शन करेंगे।
भगवान राम हर भारतीय के हृदय में हैं : शंकरसिंह चौधरी
वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने गुजरात फर्स्ट एक्सक्लूसिव से कहा कि भगवान रामलला से प्रार्थना है कि गुजरात की यह टीम गुजरात के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष शंकर सिंह चौधरी ने कहा कि भगवान राम हर भारतीय के हृदय में हैं. राम मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा मिलने के बाद से ही मन में दर्शन की भावना थी, आज सीएम भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में सभी मंत्री एक साथ भगवान श्री राम के दर्शन करने जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया: हर्ष सांघवी
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि भारत के करोड़ों लोग चाहते थे कि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बने. राम मंदिर के लिए 500 साल के संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों भारतीयों की इच्छा पूरी की है.अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम दुनिया के हर देश में है। आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत पूरी कैबिनेट हमारे ही खर्चे पर यानी बिना सरकारी खर्चे के अयोध्या जा रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भगवान राम के दर्शन करना आज लाभकारी रहेगा. हम भगवान श्रीराम से गुजरात के और विकास के लिए प्रार्थना करेंगे।’
जा पर कृपा राम की होई,
ता पर कृपा करहिं सब कोई।
Embark on a soulful journey to #Ayodhya..Jai Shri Ram 🙏🏻 pic.twitter.com/LDzTylgxH9
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) March 2, 2024
विमान में मंत्रियों ने लगाए ‘सियावर रामचन्द्र की जय’ के नारे
यात्रा और यात्रा शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष संघवी, मंत्री रितिकेश पटेल, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, बलवंतसिंह राजपूत, प्रफुल्ल पंसेरिया, मुलाभाई बेरा विमान में चढ़े। इस दौरान सभी मंत्रियों ने ‘जय श्री’ के नारे लगाए। राम’, ‘सियावर रामचन्द्र की जय’. सभी मंत्री गुजरात फर्स्ट (गुजरात फर्स्ट एक्सक्लूसिव) के कैमरे में नारे लगाते हुए कैद हुए.
यह भी पढ़े: गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी का दिखा भक्तिमय नजारा, गाया ये खूबसूरत भजन, देखें वीडियो