OTT INDIA EXCLUSIVE Amit Shah: गांधीनगर, गुजरात। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और गांधीनगर (Gandhinagar Loksabha Seat) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार अमित शाह (Amit Shah) आज सुबह से शाम तक गांधीनगर संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभाओं में रोड शो (OTT INDIA EXCLUSIVE Amit Shah) कर रहे हैं। साणंद और कलोल के बाद अब अमित शाह घाटलोडिया और साबरमती विधानसभा क्षेत्र में मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस व्यस्त कार्यक्रम के दौरान उन्होंने OTT INDIA से खास बातचीत की।
देश में ‘अबकी बार 400 पार’ वाली स्थिति है: अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने साबरमती विधानसभा (OTT INDIA EXCLUSIVE Amit Shah) क्षेत्र में रोड शो के दौरान OTT INDIA से खास बातचीत की। अमित शाह ने OTT INDIA के चैनल हेड विवेककुमार भट्ट से सीधी बातचीत की और कहा कि पूरे देश में ‘अबकी बार 400 पार’ का माहौल है। गांधीनगर (Gandhinagar Loksabha Seat) क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। यह लोगों की सभी जरूरतों को पूरा कर एक आदर्श लोकसभा क्षेत्र बनाने का प्रयास है।
‘नरेंद्र भाई तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री’
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश की नहीं बल्कि अपनी गरीबी दूर की। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 करोड़ लोगों को 80 करोड़ गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। मोदी सरकार ने देश के जरूरतमंद लोगों को घर, गैस, बिजली, शौचालय, अनाज और दवाइयां मुफ्त में उपलब्ध कराने का काम किया है। देश में चुनावी हालात को लेकर अमित शाह ने कहा कि देश की जनता देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण से नरेंद्र भाई के समर्थन में चट्टान की तरह खड़ी है और यह तय है कि नरेंद्र भाई देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। तीसरी बार देश। OTT INDIA के जरिए अमित शाह ने विशाल जनसैलाब में मौजूद कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा, मैं आज भी बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। एक छोटा सा कार्यकर्ता भी योग्यता और मेहनत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में अपनी जगह बना सकता है।
ये भी पढ़ें : Kota Seat Birla Vs Gunjal: ओम बिरला और प्रह्लाद गुंजल की लड़ाई में गुंजल की राजनीति पर आरोप भारी…