‘जय श्री राम’ के जय घोष के साथ शुरू हुई गुजरात के सभी मंत्रियों की अयोध्या यात्रा, देखें विमान के अंदर का वीडियो
OTT INDIA EXCLUSIVE: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या के ऐतिहासिक राम मंदिर जाने के लिए रवाना हो गए हैं। एक बार फिर गुजरात फर्स्ट और OTT INDIA की टीम भी कैबिनेट के साथ अयोध्या जा रही है. दर्शक गुजरात फर्स्ट और OTT INDIA के जरिए अयोध्या में गुजरात कैबिनेट की एक्सक्लूसिव तस्वीरें देख सकेंगे. उस वक्त मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत कई नेता अयोध्या जाने के लिए विमान में सवार हो चुके हैं. गुजरात फर्स्ट और OTT INDIA अपने दर्शकों के लिए विमान के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आया है।
राम मंदिर में भगवान रामलला के करेंगे दर्शन:
विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद गुजरात कैबिनेट अयोध्या के लिए रवाना हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत तमाम नेता अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करेंगे. राम मंदिर निर्माण के बाद पहली बार गुजरात के नेता अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे. बता दें कि गुजरात फर्स्ट की टीम भी एक बार फिर अयोध्या जा रही है. गुजरात कैबिनेट के साथ गुजरात फर्स्ट की टीम भी अयोध्या पहुंचेगी और वहां से दर्शकों को एक्सक्लूसिव (गुजरात फर्स्ट एक्सक्लूसिव) जानकारी और तस्वीरें उपलब्ध कराएगी. गुजरात फर्स्ट अपने दर्शकों के लिए विमान के अंदर की एक्सक्लूसिव तस्वीरें लेकर आया है जब गुजरात के मंत्री अयोध्या जाने के लिए विमान में चढ़े थे।
Exclusive । અયોધ્યા જતાં મંત્રીમંડળ સાથે વિમાનમાં ગુજરાત ફર્સ્ટ | Gujarat First@narendramodi @sanghaviharsh @CRPaatil @Bhupendrapbjp @irushikeshpatel #NarendraModi #harshsanghvi #PMModi #NarendraModi #rushikeshpatel #PMModi #LokSabhaElections2024 #gujaratfirst pic.twitter.com/wOaV7ub9nz
— Gujarat First (@GujaratFirst) March 2, 2024
मंत्रियों ने लगाए ‘सियावर रामचन्द्र की जय’ के नारे:
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी, मंत्री रितिकेश पटेल, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बाबरिया, बलवंतसिंह राजपूत, प्रफुल्ल पंसेरिया, मुलाभाई बेरा समेत नेता जब विमान में चढ़े तो यात्रा शुरू करने से पहले सभी मंत्रियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. ‘सियावर रामचन्द्र की जय’ के नारे लगाये गये। गुजरात फर्स्ट (गुजरात फर्स्ट एक्सक्लूसिव) के कैमरे में सभी मंत्री नारे लगाते हुए कैद हुए.
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल और गृहमंत्री श्री हर्षभाई संघवी और गुजरात कैबिनेट मंत्रीमंडल ने शनिवार को अयोध्या पहुंच रामलला के दर्शन किए। @Bhupendrapbjp @sanghaviharsh #Ayodhya #LokSabhaElections2024 #OTTIndia pic.twitter.com/mYgFlT8zeX
— Hind First (@Hindfirstnews) March 2, 2024
अयोध्या के बाद कैबिनेट लखनऊ जाएगी:
अयोध्या के बाद कैबिनेट लखनऊ जाएगी और सभी मंत्री शाम को लखनऊ से गुजरात लौट आएंगे. जानकारी के मुताबिक, सभी मंत्री शाम 6.20 बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. जब सभी मंत्री रात 8 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के निर्माण के बाद पहली बार गुजरात की पूरी कैबिनेट भगवान रामलला के दर्शन कर रही है.सूत्रों के मुताबिक, वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद मंदिर निर्माण कार्य देखेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी संभावना है. आपको बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 29 फरवरी को पूरा हो चुका है.