24 घंटे में 10 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, इस हफ्ते 70 फर्जी मैसेज

भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की फर्जी धमकियां मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटों में भारतीय एयरलाइंस की उड़ानों को 10 से अधिक बम की धमकियां मिली हैं। जिसके बाद कई विमानों की जरूरी सुरक्षा जांच की गई, तो वहीं कुछ उड़ानों को डायवर्ड किया गया। आज इंडिगो और अकासा एयरलाइंस की पांच-पांच उड़ानों को धमकी मिली, जबकि तीन विस्तारा और एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

विस्तारा के 3 विमानों को मिली धमकी

शनिवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस की तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जांच के बाद धमकी फर्जी साबित हुईं। दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की एक उड़ान को फ्रैंकफर्ट मोड़ दिया गया, जहां सुरक्षा जांच की गई। कोई खतरा न मिलने पर फ्लाइट को दिल्ली से लंदन के लिए रवाना किया गया।

विस्तारा की जिन अन्य दो उड़ानों को धमकी मिली वे दिल्ली से पेरिस और हांगकांग जा रही थीं। दिल्ली से पेरिस की उड़ान UK21 पेरिस-चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड हुई। जहां इसे सुरक्षा जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया। इसी तरह हांगकांग जा रही उड़ान UK161 हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी, जहां
उसकी भी जरूरी सुरक्षा जांच की गई।

ईमेल के जरिए बम की धमकी

अधिकारियों के अनुसार, दुबई से जयपुर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान, जिसमें 189 यात्री सवार थे को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की व्यापक जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं इंडिगो की जिन उड़ानों को धमकी मिली उनमें 6E 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E 11 (दिल्ली से इस्तांबुल) और 6E 184 (जोधपुर से दिल्ली) शामिल हैं।

‘हमारी कुछ उड़ानों को सुरक्षा चेतावनियां मिलीं’

अकासा एयरलाइन ने बताया कि शुक्रवार को बेंगलुरु से मुंबई जाने वाली उसकी उड़ान QP 1366 को उड़ान से ठीक पहले सुरक्षा चेतावनी मिली थी। शनिवार को एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, “19 अक्टूबर 2024 को संचालित हमारी कुछ उड़ानों को सुरक्षा चेतावनियां मिली हैं।”

एक हफ्ते में लगभग 70 फर्जी धमकी कॉल्स!

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते में विभिन्न एयरलाइनों को लगभग 70 फर्जी धमकी कॉल्स मिलीं, जिनमें से सभी झूठी साबित हुईं। जांच एजेंसियों ने इन फर्जी धमकियों में इस्तेमाल की गई कुछ सामान्य पंक्तियों और शब्दों की पहचान की है, जैसे बम, खून हर जगह फैल जाएगा, विस्फोटक उपकरण, ”यह मजाक नहीं है”, ”तुम सब मर जाओगे” और “बम रखवा दिया है” आदि।

17 वर्षीय लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं फ्लाइट्स को मिल रही बम की धमकियों की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों को मिली धमकियों के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है। जिन उपकरणों से धमकियां भेजी गईं उनके कुछ आईपी पते विदेशी स्थानों ,जैसे लंदन से जुड़े पाए गए।

मैजेस का पता लगना क्यों मुश्किल?

विभिन्न पुलिस टीमों ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सेवा प्रदाताओं और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से धमकी भरे संदेशों के संबंध में जानकारी के लिए संपर्क किया है। VPN IP पते छुपा देता है, जिससे मैसेज भेजने वाले के स्थान का पता लगाना कठिन हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः विस्तारा की फ्लाइट को बम की धमकी, सुरक्षा जांच के बाद दिल्ली से लंदन के लिए रवाना