Padma Award 2024: पद्म भूषण जीतने पर मिथुन चक्रवती ने जताई खुशी, कहा-‘बहुत तकलीफ के बाद..’
राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Padma Award 2024: केन्द्र सरकार द्वारा गुरूवार को 2024 के पद्म पुरस्कारों (Padma Award 2024) की घोषणा की गई। हिंदी सिनेमा के बेहतरीन और दिग्गज अभिनेत्री वैजयंती माला,साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और गायक उषा उथुप को पद्म भूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अवार्ड की घोषणा के बाद अब अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का रिएक्शन सामने आया है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने बेटे नमाशी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पद्म भूषण मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
View this post on Instagram
पोस्ट में जरिए जाहिर की खुशी
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में मिथुन ने कहा कि खुशी और आनंद, सब कुछ मिला कर ऐसा महसूस हो रहा है जिसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जीवन में बहुत तकलीफ के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी फीलिंग ही कुछ ओर होती है। मिथनु ने आगे कहा कि मैं सभी को धन्यवाद इतना प्यार और सम्मान देने के लिए। मैं इस पुरस्कार को दुनिया और भारत में मेरे सारे प्रशंसकों को समर्पित कर रहा हूं। जिन्होंने निस्वार्थ भाव से मुझे प्यार दिया है। मेरे शुभचितकों को और सबको मैं ये समर्पित करता हॅू। मुझे इतना प्यार और सम्मान देने के लिए दिल से धन्यवाद।
फिल्म के लिए मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
मिथुन की फिल्मी करियर की बात करें तो उनका यह सफर काफी अच्छा और शानदार रहा है। मिथुन ने अपने करियर की शुरूआत बंगाली फिल्म ष्मृगया से की थी। यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी जिसे मृणाल सेन ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में मिथुन की अभिनय की काफी तारीफ की गई थी। इतना ही नहीं मिथुन को 24वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था।
1976 में ही मिथुन ने दो अंजाने से बॉलीवुड में डेब्यू किया थ। इस फिल्म को दुलला गुहा द्वारा डायरेक्ट किया गया था। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसके बाद मिथुन ने कई यादगार किरदार हिंदी सिनेमा को दिए। इनमें से डिस्को डांसर, फूल और अंगार, प्यार झुकता नहीं,अग्निपथ, दलाल और प्रेम प्रतिज्ञा जैसेी फिल्में शामिल है। अग्निपथ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला था।
यह भी पढ़ें: Sakat Chauth 2024: सकट चौथ पर पढ़े गणेश भगवान की कथा, जानें शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।