Indore Accident News

Indore Accident News: चार दोस्तों की अजीब दास्तां, पढ़ाई, व्यापार से लेकर अर्थी तक साथ, चारों तरफ गमगीन हुआ माहौल

Indore Accident News: इंदौर। शहर से दिल को झकझोर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां के चार दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। खास बात यह रही कि चारों की शवयात्रा एक साथ निकाली गई, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। दरअसल, कपड़ा कारोबारी संजय जैन , सचिन जैन, संतोष जैन और संजय जैन अपने कामकाज के चलते महाराष्ट्र के अमरावती गए हुए थे। लेकिन वे अमरावती से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चारों की मौत हो गई। कार के भी फरखच्चे उड़ गए। चारों के शवों को गाड़ी को कटर से काटकर निकाला गया

एक साथ निकली चारों की अर्थियां

हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी वे अमरावती पहुंचे और चारों कपड़ा कारोबारियों का पोस्टमार्टम करवाकर आज चारों के शव इंदौर लेकर पहुंचे। जिस क्षेत्र में वे रहते थे उस क्षेत्र से एक साथ चारों की शव यात्रा निकाली गई। इस दृश्य को देखकर माहौल काफी गमगीन हो गया। जहां से भी चारों शवों को लेकर निकले, लोगों नजर एकटक उन्हीं को निहारती हुईं आंखें नम हो गईं।

कारोबारी संगठन ने व्यक्त किया शोक

इस हृदयविदारक घटना को सुनकर कपड़ा कारोबारियों में भी शोक की लहर दौड़ गई। कपड़ा कारोबारी संगठन के अध्यक्ष अक्षय जैन का कहना है की घटना काफी दुखद है और चारों कारोबारी काफी अच्छे थे व्यवसाय के लिए महाराष्ट्र गए थे, जिनकी हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Rajasthani cultural : ठाठ से निकली गणगौर की सवारी, देखने उमड़े देशी, विदेशी पर्यटक, जानिए कहां निकली 100 क्विंटल चांदी की गणगौर की सवारी

चारों का आपस में गहरा नाता

चारों मृतक एक ही क्षेत्र मल्हरगंज के रहने वाले थे। वे आपस में काफी गहरे मित्र से स्कूल और कालेज की पढ़ाई भी साथ करने के बाद चारों ने इंदौर में ही रेडिमेड कपड़े का कारोबार शुरू किया था। चारों एक साथ ही व्यापारिक टूर करते थे। वे अमरावती के पास भी एक व्यापारिक टूर पर गए और हादसे का शिकार हो गए। सालों तक साथ रहने वाले दोस्तो की शव यात्रा भी परिवार जनों ने एक साथ एक ही समय पर निकली। जब चारों की अर्थियां एक साथ निकलीं तो इलाके में चारों तरफ गम का माहौल बन गया। घटना को सुनकर हर कोई स्तब्ध है।

यह भी पढ़ें: Rohan Gupta In BJP: काँग्रेस की सेना से निकल रहे हैं सैनिक, पूर्व प्रवक्ता रोहण गुप्ता ने भी काँग्रेस छोड़ बीजेपी को चुना…