loader

पाकिस्तान हार की दहलीज पर पहुंचा, बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में जीत के लिए चाहिए सिर्फ 143 रन

PAK vs BAN 2nd Test

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट में जमकर किरकिरी हो रही हैं। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से मात देकर इतिहास रचा था। अब दूसरे टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की टीम हार की दहलीज पर खड़ी हैं। दूसरी पारी में पाकिस्तान (PAK vs BAN 2nd Test) की टीम सिर्फ 172 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा है। टेस्ट के आखिरी दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 90 ओवर में 143 रन बनाने हैं। बांग्लादेश इस टेस्ट मैच में जीत के साथ इतिहास रचने के लिए पूरी ताकत लगा देगा।

पाकिस्तान हार की दहलीज पर पहुंचा:

दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन फिलहाल मौसम एकदम साफ़ हो गया हैं। पाकिस्तान की टीम इस मैच में जबरदस्त दबाव में नज़र आ रही हैं। बांग्लादेशी ओपनर जाकिर अली ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। सिर्फ एक सेशन के खेल में अगर वो खेलते रहे तो बांग्लादेश की जीत तय कर देंगे। अब पाकिस्तान के गेंदबाज़ों को करिश्माई प्रदर्शन करना होगा।

बांग्लादेश को बनाने होंगे सिर्फ 143 रन:

इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान के फैंस बारिश की दुआ कर रहे थे। लेकिन रावलपिंडी में बादल छट गए हैं और मौसम बिल्कुल साफ़ हैं। चौथे दिन आखिरी सेशन का खेल बारिश के चलते धूल गया था। फिलहाल इस टेस्ट मैच में बांग्लादेश जीत के बहुत करीब आ पहुंचा है। पाकिस्तान ने इस मैच में बांग्ला टीम के सामने 185 रनों का छोटा लक्ष्य रखा हैं। रावलपिंडी टेस्ट के अंतिम दिन मेहमान टीम को जीत के लिए सिर्फ 143 रन बनाने हैं।

हसन-नाहिद की घातक गेंदबाज़ी:

पाकिस्तान की टीम इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में बेहाल नज़र आई। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश तेज़ गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरी टीम को 172 रनों पर ढेर कर दिया। इस पारी में बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और नाहिद राणा ने कुल 9 विकेट झटके। जिसकी बदौलत अब पाकिस्तान की टीम हार की दहलीज पर खड़ी हैं।

ये भी पढ़ेंः दिग्गज फुटबॉलर का एक्स अकाउंट हुआ हैक, कई खिलाड़ियों को लेकर विवादित पोस्ट

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]