PAK vs BAN

कुदरत के निजाम ने भी नहीं दिया पाकिस्तान का साथ, बांग्लादेश के खिलाफ मैच हुआ रद्द

PAK vs BAN: चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम का आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। चैम्पियंस ट्रॉफी में गुरुवार को पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच होने वाला मुकाबला (PAK vs BAN) बारिश की भेंट चढ़ गया। पाकिस्तान की टीम इस मैच में बांग्लादेश को हराकर अपनी लाज बचाना चाह रही थी। लेकिन कुदरत के निजाम ने भी पाकिस्तान की टीम का साथ नहीं दिया। और बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द करना पड़ा।

दो घंटे तक लगातार हुई बारिश

पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच से पहले ही बारिश शुरू हो गई थी। पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत की आस लगाए बैठी थी। लेकिन काफी देर तक बारिश होने के कारण मैदान को सुखाया नहीं जा सका। टॉस के समय के करीब 2 घंटे बाद भी जब मैच शुरू नहीं हो पाया तो अंपायरों ने मैच को रद्द करने की घोषणा की। इससे पहले दोनों ही टीमों को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पाकिस्‍तान का शर्मनाक प्रदर्शन

पाकिस्तान को काफी सालों बाद आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। लेकिन उनके खिलाड़ियों ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए फैंस को काफी निराश किया। इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच न्‍यूजीलैंड के हाथों 60 रन से हार मिल थी। इसके बाद भारतीय टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा। तीसरा मुकाबला बांग्‍लादेश के खिलाफ था, जो बारिश के कारण रद हो गया।

बांग्‍लादेश ने भी किया फैंस को निराश

पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश ने भी अपने फैंस को काफी निराश किया। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की टीम ने भी एक भी जीत दर्ज नहीं की। जबकि तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। पहले मैच में बांग्‍लादेश को भारत ने 6 विकेट से हराया। इसके बाद न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश को 5 विकेट से हराया था।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम जादरान ने जो कारनामा किया वो चैम्पियंस ट्रॉफी में आज तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पाया

चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा उलटफेर, अफगानिस्‍तान ने इंग्‍लैंड को हराया