PAK vs ENG 1st Test

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए पाक टीम का एलान, शाहीन अफरीदी की हुई टीम में वापसी

PAK vs ENG 1st Test: हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी किरकिरी हुई थी। अब पाक टीम (PAK vs ENG 1st Test) के सामने घर में इंग्लैंड की टीम बड़ी चुनौती देगी। अगले महीने इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान पर 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसको लेकर पीसीबी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है। जबकि एक साल बाद नोमान अली को टीम में जगह दी गई है।

पहले टेस्ट के लिए पाक टीम का एलान:

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की घर में एक बार फिर अग्निपरीक्षा होगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शान मसूद को कप्तानी जिम्मा फिर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद परिस्थिति कुछ अलग नज़र आ रही थी। लेकिन अब पाकिस्तान टीम में सिर्फ दो बदलाव ही देखने को मिले हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज का हिस्‍सा रहे कामरान गुलाम और मोहम्मद अली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं बना पाए।

शाहीन अफरीदी की हुई टीम में वापसी:

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम में शाहीन अफरीदी को वापस बुलाया हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खराब गेंदबाज़ी के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया था। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए शाहीन अफरीदी की एंट्री हो गई हैं। जबकि उनके साथ 37 साल के स्पिनर नोमान अली को टीम में चुना गया है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल खेला था। नोमान अली का घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा हैं।

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान टीम:

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी।

ये भी पढ़ें: टूट गया ऑस्ट्रेलिया का जीत का सिलसिला, लगातार 14 वनडे मैच जीत के बाद मिली हार