IND vs PAK

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज, इस मैदान पर कौन ज्यादा भारी..?

IND vs PAK: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (IND vs PAK) में दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा। जहां इससे पहले मैच में पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी थी। क्रिकेट फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्का करना चाहेगी।

इस मैदान पर कौन भारी..?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैम्पियंस ट्रॉफी का ये महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ शत प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच यहां दो वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान को हार मिली हैं। वैसे इस मैदान पर पाकिस्तान टीम को खेलने का काफी अनुभव हैं। पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर कुल 22 मैच खेले हैं। ऐसे में यहां खेलने का अनुभव पाकिस्तान को काम आ सकता हैं।

भारत दुबई में खेलेगी अपने सभी मैच

भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ना जाकर अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल और फाइनल में जाती है तो ​वे मुकाबले भी वहीं होंगे। सुरक्षा कारणों के चलते टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर हो रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। ऐसे में आज होने वाले मैच में पाकिस्तान के लिए करो और मरो की स्थिति बनी हुई हैं। भारतीय टीम के बैटिंग लाइनअप को देखते हुए पाकिस्तान के लिए जीत काफी मुश्किल नज़र आ रही हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर

पाकिस्तान – मोहम्मद रिजवान (कप्तान), इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान

ये भी पढ़ें :

न्‍यूजीलैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी से लगा बड़ा झटका, प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ हुआ टूर्नामेंट से बाहर
भारतीय टीम के कोच मोर्ने मोर्कल पर टूट पड़ा दुख का पहाड़, पिता का हुआ निधन
स्मृति मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने आठ विकेट से जीता मुकाबला