PAK vs NZ

PAK vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में पाकिस्तान को मिली जीत, सिर्फ 92 रनों पर ऑल आउट हुई कीवी टीम

PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम को आखिरकार टी-20 में लगातार आठ हार के बाद जीत मिल ही गई। बता दें पिछले काफी समय से पाक टीम का प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में बेहद खराब चल रहा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज (PAK vs NZ) में पाकिस्तान को लगातार चार में हार मिली। लेकिन रविवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए हार के सिलसिले को तोड़ा। पाकिस्तानी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच 42 रन से जीत लिया है।

PAK vs NZ

पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी फिर बिखरी:

बता दें सीरीज के आखिरी मुकाबले में लाज बचाने के लिए उतरी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी एक बार फिर बेदम नज़र आई। कीवी गेंदबाज़ों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान की छोटी पारियों से पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ों के सामने यह स्कोर बहुत ही बौना नज़र आ रहा था। लेकिन पाक गेंदबाज़ों ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

PAK vs NZ

सिर्फ 92 रनों पर ऑल आउट कीवी टीम:

पाकिस्तान के 135 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रचिन रविंद्र के रूप में पहला झटका जल्दी लग गया। लेकिन तब दूसरी तरफ क्रीज पर कीवी टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ फिन एलन खड़े थे। ऐसे में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के लिए मुश्किल कम नहीं हुई थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ों ने मोर्चा संभाल लिया। और एक-एक करके कीवी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज़ इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की।

PAK vs NZ

न्यूज़ीलैंड ने 4-1 से जीती सीरीज:

इस पांच मैचों की सीरीज में कीवी टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के स्टार खिलाड़ी केन विलियम्सन के चोटिल के बावजूद न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम की धज्जियां उड़ा दी। हालांकि आखिरी मैच में पाकिस्तान को जीत नसीब हुई। जिसके चलते मेजबान टीम ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। इस साल होने वाले विश्वकप की तैयारियों में पाकिस्तान के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।