PAK vs NZ Live: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। कराची के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान (PAK vs NZ Live) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए हैं। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने शुरूआती विकेट के गिरने के बाद संभलते हुए बल्लेबाज़ी की।
विल यंग और टॉम लैथम ने जड़ा शतक
न्यूज़ीलैंड के के लिए इस मैच में विल यंग ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोका। विल यंग ने पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए शतक पूरा किया। कराची में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में कीवी टीम की तरफ से टॉम लैथम ने भी शतक जड़ा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 गेंदों पर शतक जड़ा। जबकि टॉम लाथम 118 रन बनाकर इस मैच नाबाद लौटे।
ग्लेन फिलिप्स ने खेली तूफानी पारी
बता दें इस मैच में कीवी टीम एक समय काफी धीमी गति से रन बना रही थी। लेकिन उसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने आकर बल्लेबाज़ी की रन गति को बढ़ा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतक लगाया है। उनकी इस पारी के बदौलत न्यूजीलैंड का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है। ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों पर 61 रनों की तूफानी पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान: फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के
ये भी पढ़ें :