2025 चैंपियंस ट्रॉफी इस बार ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर खेला जाएगा। भारत समेत दुनियाभर में बीते कुछ समय से ‘हाइब्रिड मॉडल’ की चर्चा हो रही है। दरअसल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में भारत ने आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल पर चैंपियंस ट्रॉफी कराने की सलाह दी थी।
हाइब्रिड मॉडल में होगा चैंपियंस ट्रॉफी
बता दें कि पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए राजी हो गया है। भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद इस टूर्नामेंट को सिर्फ इसी फॉर्मूले पर कराया जा सकता था। हालांकि इससे पहले भी क्रिकेट में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल हो चुका है। हां,आईसीसी टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हो रहा है।
क्या होता है हाइब्रिड मॉडल?
क्रिकेट में हाइब्रिड मॉडल उसे कहते हैं, जब कोई क्रिकेट टूर्नामेंट किसी एक देश के बजाय दो देशों में खेला जाता है। लेकिन उसकी मेजबानी सिर्फ एक देश के पास ही होती है। जैसे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने मैच दुबई (संभावित देश) में खेलेगी या किसी दूसरे देश में खेलेगी, लेकिन टूर्नामेंट की मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के पास ही रहेगी। क्रिकेट में इसी तरह के मॉडल को हाइब्रिड मॉडल कहा जाता है।
पाकिस्तान ने रखी शर्त
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने आईसीसी के सामने शर्त रखी है। पाकिस्तान ने कहा कि वह तभी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करेगा, जब ICC यह सुनिश्चित करे कि हाइब्रिड मॉडल को 2031 तक प्रत्येक आईसीसी इवेंट में लागू करेगा। यानी अगर भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करता है, तो पाकिस्तानी टीम भी मैच किसी अन्य देश में खेलेने जाएंगे।
भारत में होंगे कुल 3 आईसीसी इवेंट्स
भारत साल 2031 तक कुल 3 ICC इवेंट्स की मेजबानी करेगा। इनमें सबसे पहला नाम टी20 वर्ल्ड कप 2026 का है, जिसे भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं। भारत उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2029 होस्ट करेगा, वहीं भारत और बांग्लादेश मिलकर एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2031 की मेजबानी करेंगे।
चर्चा में है हाइब्रिड मॉडल
हाइब्रिड मॉडल 2023 में सबसे पहले चर्चा में आया था। दरअसल 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी। भारत ने इस एशियाई टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। ऐसे में फिर यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था। तब भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे। हालांकि मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के पास ही रही थी। भारत और पाकिस्तान का मैच भी श्रीलंका में खेला गया था। यह फॉर्मूला तब के पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने तैयार किया था।